Home » राजस्थान » पाली में बहन से मिलने आ रहे भाई की मौत:पैर फिसलने से चलती ट्रेन से गिरे, जोधपुर में थे पोस्टेड

पाली में बहन से मिलने आ रहे भाई की मौत:पैर फिसलने से चलती ट्रेन से गिरे, जोधपुर में थे पोस्टेड

पाली में चलती ट्रेन में गिरने से 55 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। ट्रेन से गिरने के बाद वे गंभीर घायल हो गए थे। इसके 55 साल के छगनलाल को इलाज के लिए शहर के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर​ दिया।

हादसा मंगलवार को जिले के रोहट-केरला स्टेशन के बीच हुआ। बुधवार को पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।

पाली में बुधवार को पुलिस मृतक की बॉडी के पोस्टमॉर्टम करवाने की कार्रवाई में जुटी।
पाली में बुधवार को पुलिस मृतक की बॉडी के पोस्टमॉर्टम करवाने की कार्रवाई में जुटी।

बहन से मिलने जा रहे थे

जानकारी के अनुसार 23 दिसम्बर को ट्रेन नंबर 14707 हनुमानगढ़-दादर एक्सप्रेस से पाली जिले के रोहट-केरला रेलवे-स्टेशन के बीच चलती ट्रेन से जोधपुर के इंद्रा कॉलोनी प्रताप नगर निवासी 55 साल के छगनलाल पुत्र धनराज गिर गए।

जिन्हें इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। बॉडी बांगड़ हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाई और बुधवार को मृत के शव का पोस्टमॉर्टम करवाने में जुटी।

मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक छगनलाल जोधपुर महात्मा गांधी हॉस्पिटल में संविदा पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का काम करते थे। वे अपनी बहन से मिलने के लिए पाली आ रहे थे। इस दौरान बीच रास्ते ट्रेन से गिरने से उनकी मौत हो गई।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार