Home » राजस्थान » जयपुर में बैंक मैनेजर को ट्रक ने कुचला, मौत:घर लौटे वक्त तेज रफ्तार में आए ट्रक ने मारी टक्कर, दूसरे हादसे में कारपेंटर ने दम तोड़ा

जयपुर में बैंक मैनेजर को ट्रक ने कुचला, मौत:घर लौटे वक्त तेज रफ्तार में आए ट्रक ने मारी टक्कर, दूसरे हादसे में कारपेंटर ने दम तोड़ा

जयपुर में हिट एंड रन के अलग-अलग दो हादसों में सोमवार रात दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक अपनी-अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। एक को ट्रक तो दूसरे को पिकअप ने टक्कर मारकर फरार हो गए। एक्सीडेंट थाना (वेस्ट) पुलिस ने कांवटिया हॉस्पिटल में दोनों मृतकों का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए। पुलिस दोनों ही मामले में फरार ट्रक और पिकअप की तलाश कर रही है।

एक्सीडेंट थाना (वेस्ट) के हेड कॉन्स्टेबल महावीर ने बताया- हिट एंड रन के दो अलग-अलग मामले विश्वकर्मा और करधनी इलाके में हुए हैं। विश्वकर्मा इलाके में हुए हादसे में वीकेआई एकता रोड निवासी शुभम पांडे (30) की मौत हो गई। वह सी-स्कीम स्थित एक्सिस बैंक में मैंनेजर थे। वह अपनी पत्नी और दो साल के बेटे के साथ रहते थे। रात करीब 12:45 बजे वह बाइक से सी-स्कीम से अपने घर लौट रहे थे।

ड्राइवर मौके से फरार हुआ

विश्वकर्मा रोड नंबर-1डी पर सामने से आ रहे ओवर स्पीड ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया। राहगीरों ने लहूलुहान हालत में रोड पर गिरा देखकर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने गंभीर हालत में कांवटिया हॉस्पिटल भिजवाया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें डेड घोषित कर दिया।

दूसरे हादसे में कारपेंटर की मौत

वहीं, दूसरा हिट एंड रन केस करधनी इलाके में हुआ। हादसे में सीकर के खण्डेला निवासी अनिल (40) की मौत हो गई। वह करधनी के श्याम मार्केट में रहकर कारपेंटर का काम करता था। शाम करीब 7:30 अनिल जांगिड़ करधनी स्थित अस्सी फीट रोड से बाइक लेकर घर जा रहा था। इसी दौरान ओवर स्पीड पिकअप ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से पिकअप लेकर फरार हो गया। गंभीर हालत में अनिल को कांवटिया हॉस्पिटल पहुंचाया। इलाज के दौरान डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने