Poola Jada
Home » राजस्थान » ड्रोन सर्वे में स्टोन क्रेशर यूनिट्स के स्टॉक में अनियमितता का खुलासा — जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर सख्त कार्रवाई

ड्रोन सर्वे में स्टोन क्रेशर यूनिट्स के स्टॉक में अनियमितता का खुलासा — जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर सख्त कार्रवाई

खनिज अभियंता श्याम चौधरी ने बताया कि खान एवं भूविज्ञान विभाग द्वारा जयपुर जिले की तहसील बस्सी क्षेत्र के हरडी, हरद्यनपुरा, घाटा, कुथाडा एवं बैनाडा में संचालित स्टोन क्रेशर यूनिट्स में उपलब्ध मैसनरी स्टोन स्टॉक का ड्रोन सर्वे कराया गया। सर्वे के दौरान क्रेशर यूनिट्स में दर्ज स्टॉक एवं वास्तविक उपलब्ध स्टॉक में उल्लेखनीय अंतर पाए जाने से अनियमितता का खुलासा हुआ है।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार कराए गए ड्रोन सर्वे एवं पश्चात जांच के उपरांत कुल 12 स्टोन क्रेशर यूनिट्स के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। इन यूनिट्स पर 80 लाख 36 हजार रुपये की शास्ति राशि निर्धारित करते हुए वसूली की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

खनन विभाग के अनुसार, राज्य सरकार की अवैध खनन एवं खनिजों के अनियमित भंडारण के विरुद्ध शून्य सहनशीलता नीति के तहत यह कार्रवाई की गई है। विभाग द्वारा भविष्य में भी आधुनिक तकनीकों, विशेषकर ड्रोन सर्वे, के माध्यम से सतत निगरानी एवं प्रभावी कार्रवाई जारी रखी जाएगी।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने