Home » राजस्थान » दिल्ली पुलिस परीक्षा में जोधपुर-केंद्र के सुपरिंटेंडेंट नकल कराते गिरफ्तार:रुपए लेकर अभ्यर्थियों की मदद करने वाले तीन आरोपी पकड़े, रिमोट डेस्कटॉप सॉफ्टवेयर से कराते थे नकल

दिल्ली पुलिस परीक्षा में जोधपुर-केंद्र के सुपरिंटेंडेंट नकल कराते गिरफ्तार:रुपए लेकर अभ्यर्थियों की मदद करने वाले तीन आरोपी पकड़े, रिमोट डेस्कटॉप सॉफ्टवेयर से कराते थे नकल

जोधपुर में दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल एग्जाम में ऑनलाइन नकल कराने वाले गिरोह का खुलासा किया गया है। दिल्ली पुलिस और जोधपुर की बनाड़ थाना टीम ने मामले में परीक्षा केंद्र के दो सुपरिंटेंडेंट सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी रुपए लेकर उम्मीदवारों की सहायता कर रहे थे। यह एग्जाम ऑनलाइन हो रही है। ऐसे में रिमोट डेस्कटॉप एप्लिकेशन के जरिए नकल करा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया। वहीं बुधवार को मामले का खुलासा करते हुए जानकारी दी।

परीक्षा SSC की ओर से ‘Eduquity’ से संचालित की जा रही मामले को लेकर डीसीपी ईस्ट PD नित्या ने बताया- जोधपुर में खोखरिया बनाड़ स्थित एक परीक्षा केंद्र पर दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल (मिनिस्ट्रियल) भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा चल रही है। इसमें अनुचित साधनों के प्रयोग करने की जानकारी मिलीl ये परीक्षा SSC की ओर से ‘Eduquity’ के माध्यम से संचालित की जा रही थी। बनाड़ के परीक्षा केंद्र पर प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित अभ्यर्थियों की सहायता के लिए रिमोट डेस्कटॉप एप्लिकेशन का प्रयोग किया जा रहा था।

परीक्षा केंद्र के सेंटर सुपरिंटेंडेंट के पास अभ्यर्थियों से बातचीत का मिला विवरण सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस तथा जोधपुर पुलिस की टीम ने मारवाड़ इंस्टीट्यूट शिजीत पेट्रोल पंप के पास खोखरिया बनाड़ रोड जोधपुर स्थित परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। वहां एक व्यक्ति पेमाराम मिला। उसने स्वयं को परीक्षा केंद्र का सेंटर सुपरिंटेंडेंट तथा लैब का मालिक बताया। उसका आचरण एवं व्यवहार संदिग्ध दिखा। इस पर उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि वह केंद्र पर कई उम्मीदवारों को रुपए के लालच में सहायता कर रहा है।

उसके पास उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड मिले। उनसे इस संबंध में हुआ बातचीत का विवरण भी मिला। इससे परीक्षार्थियों की अनुचित सहायता की जानकारी मिली।

इसी प्रकार केंद्र में सांवला राम निवासी जालोर की गतिविधियां भी संदिग्ध लगी। जो स्वयं को इसी एग्जामिनेशन सेंटर का नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर बता रहा था। इसी प्रकार महेंद्र की गतिविधियां भी संदिग्ध लगी। इस पर इन आरोपियों के खिलाफ परीक्षा में अनुचित साधनों के प्रयोग करने पर मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

ऐसे कराते थे नकल पुलिस ने इन आरोपियों को मंगलवार को पकड़ा था। इसका खुलासा बुधवार को किया गया। जानकारी के अनुसार ये आरोपी रिमोट डेस्कटॉप एप्लिकेशन के जरिए नकल करवाते थे। इसमें अभ्यर्थी कंप्यूटर की स्क्रीन पर तो बैठा होता, लेकिन बाहर से बैठकर गैंग के सदस्य पेपर सॉल्व करते थे।

प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि आरोपी रुपए लेकर नकल करवाते थे। फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है। इसके बाद इसका पूरा खुलासा हो सकेगा। अभी जोधपुर पुलिस ही इनसे पूछताछ करेगी।

इन्हें किया गिरफ्तार पुलिस ने मामले में पेमाराम पुत्र सिमर्था राम निवासी ग्राम कांटिया खींवसर जिला नागौर हाल बनाड़ रोड जोधपुर, सांवला राम पुत्र किशन राम निवासी गांव जनीवाओ तहसील बागोड़ा जिला जालोर और महेंद्र पुत्र भंवरलाल निवासी खोखरिया पुलिस थाना बनाड़ जोधपुर को गिरफ्तार किया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने