Home » राजस्थान » उदयपुर में मुंबई की युवती से गैंगरेप:इवेंट के काम के लिए बुलाया था, 10 दिन तक फार्महाउस में बंधक बनाकर रखा

उदयपुर में मुंबई की युवती से गैंगरेप:इवेंट के काम के लिए बुलाया था, 10 दिन तक फार्महाउस में बंधक बनाकर रखा

उदयपुर में मुंबई की युवती से तीन युवकों ने गैंगरेप किया। आरोपी ने एक इवेंट में काम देने के बहाने पीड़ित को उदयपुर बुलाया था। मामला सुखेर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने एक युवक को डिटेन किया है। 2 अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

DSP (वेस्ट) राजेश यादव ने बताया- मुंबई की रहने वाली युवती ने रिपोर्ट में बताया कि हिरणमगरी क्षेत्र निवासी करण सिंह ने अच्छे पैसे देने की बात कहकर उसे इवेंट के सिलसिले में मुंबई से उदयपुर बुलाया था।

उदयपुर आने पर आरोपी उसे सुखेर थाना क्षेत्र के एक फार्महाउस पर ले गया। 10 दिन तक उसे फार्महाउस पर ही रखा। इस दौरान आरोपी करण, उसके दोस्त हितेश और भूरा ने शराब पार्टी की। युवती को भी जबरन शराब पिलाई।

पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने नशे की हालत में उसके साथ गैंगरेप किया।
पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने नशे की हालत में उसके साथ गैंगरेप किया।

शराब पार्टी के बाद गैंगरेप किया शराब पार्टी के बाद नशे की हालत में आरोपी और उसके दोस्तों ने युवती के साथ रेप किया। इस दौरान आरोपी के तीन अन्य साथी भी फार्महाउस में मौजूद थे, जिनकी भूमिका भी संदिग्ध मानी गई है।

युवती फार्महाउस से भागकर गुरुवार शाम को एसपी ऑफिस पहुंची और शिकायत दी। इसके आधार पर सुखेर थाना पुलिस ने देर रात को मामला दर्ज किया।

फरार आरोपियों की तलाश के लिए दबिश सुखेर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी करण को डिटेन कर लिया है। फरार चल रहे अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। आला अधिकारी खुद थाने पहुंचकर मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने