Poola Jada
Home » राजस्थान » नीमकाथाना पुलिस कॉलोनी में चोरी:नीमकाथाना में अस्पताल सहित चार जगह से पानी की मोटर चोरी हुई

नीमकाथाना पुलिस कॉलोनी में चोरी:नीमकाथाना में अस्पताल सहित चार जगह से पानी की मोटर चोरी हुई

नीमकाथाना के छावनी स्थित पुलिस कॉलोनी में शनिवार रात चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने अस्पताल सहित चार स्थानों से पानी की मोटरें चुरा लीं।

वार्ड 27 निवासी धर्मपाल सैनी ने बताया कि चोरों ने कॉलोनी में तीन घरों से पानी की मोटरें चुराईं। इनमें धर्मपाल सैनी, पवन सैनी और रामजीलाल के मकान शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, छावनी अस्पताल से भी एक पानी की मोटर चोरी हुई है।

सुबह जब लोग उठे तो उन्हें अपनी मोटरें गायब मिलीं। कॉलोनीवासियों ने तत्काल पुलिस को चोरी की सूचना दी।

निवासियों ने छावनी क्षेत्र में रात के समय पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। उनका कहना है कि रात में बदमाश और आवारा लोग घूमते रहते हैं। लोगों ने आशंका जताई है कि नशे की लत के कारण किसी व्यक्ति ने इन पानी की मोटरों को चुराया है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

डीग में 77वें गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह कल; गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म होंगे मुख्य अतिथि

जिला प्रशासन, डीग के तत्वावधान में कल दिनांक 26 जनवरी, 2026 को 77वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास, गरिमा एवं राष्ट्रभक्ति