Home » राजस्थान » जयपुर में पड़ोसी से परेशान होकर महिला ने किया सुसाइड:परिवार का आरोप- युवक ने 5 लाख से ज्यादा कैश और सोने के गहने भी ऐंठे

जयपुर में पड़ोसी से परेशान होकर महिला ने किया सुसाइड:परिवार का आरोप- युवक ने 5 लाख से ज्यादा कैश और सोने के गहने भी ऐंठे

जयपुर में पड़ोसी से परेशान होकर एक महिला ने सुसाइड कर लिया। परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी युवक ने ब्लैकमेल कर करीब 5 लाख से ज्यादा कैश और सोने के गहने भी ऐंठे।

तनाव में आकर महिला ने रस्सी से फंदा बनाकर सुसाइड कर लिया। परिजनों ने 22 जनवरी को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है। घटना 15 जनवरी की है।

परिवार को फंदे पर लटकी मिली महिला ASI नरेश कुमार ने बताया- सांगानेर की रहने वाली 37 साल की महिला ने सुसाइड किया है। 15 जनवरी को परिवार के सदस्य बाहर गए थे। पीछे से दोपहर करीब 12 बजे महिला ने अपने कमरे में प्लास्टिक की रस्सी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया।

परिजनों आए तो दरवाजा नहीं खोला। इस पर गेट तोड़कर अंदर गए, तब महिला फंदे से लटकी मिली। सूचना पर सांगानेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने FSL टीम की मदद से सबूत जुटाकर शव को फंदे से उतारा। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।

युवक ने ब्लैकमेल कर कैश और गहने ऐंठे सांगानेर थाने में मृतका के परिजनों ने गुरुवार रात (22 जनवरी) को सुसाइड के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है।

परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी युवक महिला को ब्लैकमेल कर रहा था। आरोपी ने करीब 5 लाख से ज्यादा कैश और सोने के गहने भी ऐंठे। परिचित के जरिए ब्लैकमेलिंग का पता चलने पर परिजनों ने शिकायत दर्ज करवाई।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार