Home » राजस्थान » ब्रज होली महोत्सव-2026: जिला कलेक्टर ने ली तैयारियों की समीक्षा बैठक

ब्रज होली महोत्सव-2026: जिला कलेक्टर ने ली तैयारियों की समीक्षा बैठक

पर्यटन विभाग द्वारा आगामी 26 से 28 फरवरी 2026 तक डीग-कामां-भरतपुर में आयोजित होने वाले ‘ब्रज होली महोत्सव-2026’ के सफल और भव्य आयोजन को लेकर शुक्रवार को जिला कलेक्टर उत्सव कौशल की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

हितधारकों के साथ समन्वय पर जोर

बैठक को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे महोत्सव से जुड़े सभी हितधारकों, जिसमें मंदिर प्रबंधक, स्थानीय प्रशासन और नागरिक संगठन शामिल हैं, के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि आपसी चर्चा कर कार्यक्रमों की समयसारणी को इस प्रकार अंतिम रूप दिया जाए कि श्रद्धालुओं और पर्यटकों को ब्रज की संस्कृति का अद्भुत अनुभव मिले।

कामां में सफाई व्यवस्था हो चाक-चौबंद

आगामी कार्यक्रमों को देखते हुए जिला कलेक्टर ने नगर पालिका कामां और नगर परिषद डीग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कामां में विमल कुंड, विभिन्न मंदिरों और आयोजन स्थलों के आसपास साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छ वातावरण मिल सके।

प्रस्तावित कार्यक्रमों पर चर्चा

बैठक में महोत्सव के प्रस्तावित कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई:

26 फरवरी (डीग): डीग के मेला मैदान में खेल-कूद प्रतियोगिताएं, डीग महल में रस्सा-कस्सी, मटका दौड़, मेहंदी, रंगोली व मूंछ प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। शाम को डीग महल में रंगीन फव्वारों का संचालन और राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

27 फरवरी (कामां): कामां के प्रमुख मंदिरों में गुलाल, कुंज और लट्ठमार होली का आयोजन होगा। दोपहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी और शाम को श्री राधा वल्लभ जी मंदिर में फूलों की होली व विमल कुंड पर महाआरती एवं दीपदान का भव्य कार्यक्रम होगा। रात्रि में कोट ऊपर स्टेडियम में सांस्कृतिक संध्या आयोजित होगी।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार