जयपुर सेंट्रल जेल में बंद बदमाशों के आपस में झगड़ने का मामला सामने आया है। दंडित बंदी से मामूली बात पर कहासुनी ने तूल पकड़ा था। झगड़े पर विचाराधीन बंदियों ने मिलकर दंडित बंदी से मारपीट कर डाली। जेल प्रशासन की ओर से लालकोठी थाने में दंडित बंदी से मारपीट का मामला दर्ज करवाया गया है।
दंडित बंदी से मारपीट
पुलिस ने बताया- जयपुर सेंट्रल जेल के प्रहरी जनक राज सिंह (46) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जयपुर सेंट्रल जेल में मालवीय नगर के मांडल टाउन निवासी दंडित बंदी शशी भारती के साथ मारपीट हुई है। जेल के वार्ड नंबर-11 की सेल-2 में विचाराधीन बंदी पुनीत और नरेन्द्र बंद है।
18 जनवरी को दंडित बंदी शशी भारती से मामूली बात पर विचाराधीन बंदी पुनीत और नरेन्द्र की कहासुनी हो गई। कहासुनी के तूल पकड़ने पर विवाद बढ़ने पर झगड़े का रूप ले लिया। विचाराधीन बंदी पुनीत और नरेन्द्र ने दंडित बंदी शशी भारती के साथ जमकर मारपीट की।
आरोपियों के खिलाफ दी रिपोर्ट
बंदियों के झगड़ने का पता चलते ही जेल में तैनात जवानों ने उन्हें पकड़ दूर किया। दंडित बंदी शशी भारती की ओर से दोनों विचाराधीन बंदियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए जेल प्रशासन को दिया गया। जयपुर सेंट्रल जेल के प्रहरी की ओर से लालकोठी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।






