Poola Jada
Home » राजस्थान » सोने का भाव-एक दिन में 9 हजार से ज्यादा बढ़ा:1 किलो चांदी 3 लाख 41,500 रुपए पहुंची, जानिए- जयपुर में कितनी कीमत

सोने का भाव-एक दिन में 9 हजार से ज्यादा बढ़ा:1 किलो चांदी 3 लाख 41,500 रुपए पहुंची, जानिए- जयपुर में कितनी कीमत

भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। राजस्थान में बुधवार को स्टैंडर्ड सोने के भाव में एक ही दिन में 9 हजार 750 रुपए की जोरदार तेजी दर्ज की गई। इसके बाद 10 ग्राम सोना 1 लाख 60 हजार रुपए के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया।

चांदी की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। एक ही दिन में 10 हजार रुपए की तेजी के बाद 1 किलो चांदी का भाव 3 लाख 22 हजार रुपए पर पहुंच गया, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। लगातार बढ़ते दामों ने आम खरीदारों की चिंता बढ़ा दी है वहीं निवेशकों और व्यापारियों के बीच हलचल तेज हो गई है।

आने वाले दिनों में कीमतों में दिखेगा उतार-चढ़ाव जयपुर सर्राफा एसोसिएशन के राकेश खंडेलवाल ने बताया कि बीते कुछ समय से सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, लेकिन हाल के दिनों में दोनों ही धातुओं ने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। कीमतों में अचानक आई इस भारी तेजी के कारण सर्राफा बाजार में खरीदारी पर असर पड़ा है और ग्राहकों की संख्या कम हो गई है। हालांकि, कई लोग ऊंचे दामों का फायदा उठाते हुए सोना-चांदी बेचकर मुनाफा भी कमा रहे हैं।

विशेषज्ञों के अनुसार, चीन समेत कई देश सोने और चांदी जैसे कीमती धातुओं का बड़े स्तर पर स्टॉक कर रहे हैं। वैश्विक अनिश्चितता और निवेशकों की सुरक्षित विकल्पों की ओर बढ़ती रुचि के चलते आने वाले दिनों में कीमतों में और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। ऐसे में निवेशकों को फिलहाल बाजार की स्थिरता का इंतजार करने की सलाह दी जा रही है।

जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी ताजा भाव के अनुसार-

  • 24 कैरेट सोना 1 लाख 60 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम
  • 22 कैरेट सोना 1 लाख 49 हजार 600 रुपए प्रति 10 ग्राम
  • 18 कैरेट सोने का भाव 1 लाख 24 हजार 800 रुपए
  • 14 कैरेट सोना 99 हजार 200 रुपए प्रति 10 ग्राम
  • इसके साथ ही रिफाइन चांदी की कीमत 3 लाख 22 हजार रुपए प्रति किलो हो गई है।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार