जयपुर में एक युवक ने शेयर मार्केट में रुपए डूबने पर अपने किडनैप की झूठी कहानी रची। पिता को वाइस रिकॉर्डिंग भेजकर धमकाया कि एक लाख रुपए दो। नहीं तो बेटे की लाश घर भेज देंगे। पिता की शिकायत मिलने पर बिंदायका थाना पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर किडनैपिंग की झूठी कहानी रचने वाले युवक को पकड़ लिया।
SHO (बिंदायका) भजन लाल ने बताया- भरत विहार सिवार मोड़ निवासी यादराम ने बुधवार को किडनैपिंग का मामला दर्ज करवाया था। शिकायत में बताया- उसके बेटे अमित (35) का किडनैप कर एक लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है। 21 अप्रैल की रात अमित ड्यूटी पर कंपनी गया था। उसके बाद से घर नहीं आया। 23 अप्रैल को उसके वॉट्सऐप पर वाइस रिकॉर्डिंग आई। रिकॉर्डिंग भेजने वाले ने धमकाया- अमित का किडनैप कर रखा है। एक लाख रुपए फिरौती के चाहिए। पुलिस को इसकी जानकारी दी तो उसकी लाश घर आएगी।
बैंक अकाउंट से रुपए मिले गायब
फिरौती की रकम देने के लिए पिता यादराम ने अपने बैंक अकाउंट को चैक किया। बैंक अकाउंट से पहले ही करीब 2.50 लाख रुपए गायब थे। रुपयों की व्यवस्था के लिए बेटे की कंपनी पहुंचकर पूछा। कंपनी स्टाफ से पता चला कि रात करीब 9:30 बजे बस से अमित सिवार मोड़ पर उतर गया था। कंपनी चलने की कहने पर बोला- आज में ड्यूटी पर नही आऊंगा। किसी काम से जयपुर जाऊंगा। पैसों की व्यवस्था नहीं होने पर बिंदायका थाने में यादराम ने बेटे अमित की किडनैपिंग का मामला दर्ज करवाया।
शेयर मार्केट में हुआ बर्बाद
पुलिस ने तुरंत FIR दर्ज कर किडनैप अमित की तलाश शुरू की। धमकी भरी रिकॉर्डिंग भेजने वाले मोबाइल नंबर को ट्रेस किया। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम ने बस में बैठकर दौसा जाते समय अमित को रास्ते में पकड़ लिया।
बिंदायका थाने लाकर पूछताछ करने पर अमित ने बताया- शेयर मार्केट में उसका लगाया पैसा डूब गया। इस कारण उसने खुद के किडनैपिंग की झूठी कहानी रची। मोबाइल ऐप के जरिए वाइस बदलकर वॉट्सऐप पर धमकी भरी वाइस रिकॉर्डिंग पिता को भेजी। पिता यादराम के बैंक अकाउंट से भी उसने पैसे निकालकर शेयर मार्केट में लगाए थे। पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में अमित को अरेस्ट किया।
