एसीबी अलवर की टीम ने अलवर में तैनात जिला आबकारी अधिकारी आरएएस को 3 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरएएस सुरेश कुमार अहीर के आवास एवं अन्य ठिकानों पर एसीबी की टीम ने देर रात तक सर्च किया।
एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी की अलवर-द्वितीय इकाई ने आज कार्यवाही करते हुए सुरेश कुमार अहीर को परिवादी से 3 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
एडीजी एसीबी हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की अलवर टीम को परिवादी ने शिकायत दी थी की उसकी लाईसेंस शुदा शराब की दुकान के गोदाम की लोकेशन पास करने की एवज में आरोपी सुरेश कुमार अहीर ने 6 लाख रुपए रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है। जिस पर एसीबी जयपुर के डीआईजी एसीबी रणधीर सिंह के सुपर वीजन में एसीबी अलवर के उप अधीक्षक पुलिस परमेश्वर लाल के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कराया गया। सत्यापन सही पाये जाने पर आज टीम ने ट्रैप की कार्रवाई करते हुए आरोपी सुरेश कुमार अहीर को परिवादी से 3 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एडीजी एसीबी स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही की जा रही हैं। एसीबी ने इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।