जयपुर दिंगत आनन्द IPS ने बताया कि जिला जयपुर दक्षिण इलाके में नकबजनी की वारदातों के खुलासा व बरामदगी करने हेतु जिला जयपुर दक्षिण के थानादिकारिओ को निर्देशित किया गया था। मुहाना, सांगानेर सदर, शिवदासपुरा थाना क्षेत्रों में सिलसिलेवार चोरी/नकबजनी की वारदातों की रोकथाम तथा अपराधियों के विरुद्ध त्वरित व कठोर कार्यवाही करने के लिए पारस जैन अति. पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण के सुपरविजन एवं संजय शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त, वृत्त मानसरोवर के निकट सुपरविजन में मदन लाल कड़वासरा पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना मुहाना जयपुर दक्षिण के नेतृत्त्व में थाना मुहाना के चुनिन्दा पुलिस कर्मियों की टीम का गठन किया गया। आरोपी रामखिलाडी मीणा लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था जिसको लगातर पीछा करते हुए दिनांक 01.05.24 को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से भारी मात्रा में नकबजनी के माल बरामद होने के सम्भावनी है। आरोपी दम्पती से पुछताछ जारी है।
घटना विवरण:-
दिनांक 31 मार्च 2024 को परिवादी देवेन्द्र सिंह नरवनिया ने दर्ज करवाया कि दिनांक 30.03.2024 को साय 5 बजे घर के पास बर्थडे पार्टी में गया था। मै बर्थडे पार्टी के प्रोग्राम में फ्री होकर रात करीब 2 बजे वापस घर आया तो मेरे मकान के अन्दर का मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था मेंने अन्दर देखा तो घर मे सारा सामान बिखरा हुआ था और अलमारी, ड्रेसिंग व वेड के लॉक टूटे हुए थे मैने सामान सम्भाला तो मेरे घर में से यह सामान गायब मिला 1. रकडी का सेट 2. झुमकी 1 जोडी 3. अंगुठी-5 4. अंगुठी आदमी की 2 5. चैन-3 6. मंगलसुत्र बडावाला 7. नथ 8. मांग टीका 9. कान के टोप्स 2 जोडी 10. चांदी सिक्का करीब 100gm 11. चांदी पायजेब 5जोडी 12. चांदी की विच्छिया 5 जोड़ी 13. चांदी के कडे 2 जोडी बच्चों की 14.11 ग्राम सोने के विस्कुट 15. सोने की चूड़ी 4 करीब 40 ग्राम व घर से 20 हजार के करीब नकद रुपए गायब मिले, मेरे घर मे रात्री के समय कोई अज्ञात चोर घुसकर उक्त सामान चोरी करके लेकर गए है। आदि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 383/23 धारा 457,380 आईपीसी में पंजीबद्ध कर माल मुलजिमान की तलाश शुरू की गई।
गठित टीम द्वारा किये गये प्रयास एवं चारदात मुहाना क्षेत्र में रात्री में चोरी। नकबजनी की घटनायें लगातार हो रही थी
जिसमें अज्ञात चोर मकानों के ताले तोडकर नकदी व जेवरात चुरा रहे थे। इस पर थाना मुहाना क्षेत्र में सादा वखों में निगरानी रखी गयी तथा मुखबिरों से संपर्क किया गया। 1000 से अधिक कैमरों की सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये। गठित टीम द्वारा दिन रात अथक प्रयास कर प्राप्त सूचना को संकलित कर तकनीक रूप से विकसित कर नकबजन दम्पती को डिटेन किया। आरोपी रामखिलाडी मौणा अपनी पत्नी के साथ किराये का कमरा मांगने के बहाने सूने मकान की रेकी था तथा रात्री के समय अकेला जाकर अपनी सफेद रंग की अपाची मोटरसाईकिल से जाकर नकबजनी का वारदातों को अंजाम देता था। आरोपी ने थाना मुहाना, सांगानेर सदर, शिवदासपुरा, सांगानेर, मालपुरा गेट में 50 से अधिक नकबजनी का वारदातों को अंजाम देने स्वीकार किया है। आरोपी से नकबजनी किये जेवरात व नकदी के संबंध में पूछताछ जारी है जिससे भारी मात्रा में नकबजनी का माल मशरूका बरामद होने के सम्भावना है व अन्य वारदातों खुलने की संभावना है।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
रामखिलाडी पुत्र शंकर लाल मीणा उम्र 30 साल निवासी खोहल्या थाना बनेठा जिला टोंक हाल महावीरपुरा थाना नैनवा जिला बूंदी