Home » राजस्थान » राष्ट्रीय करणी सेना के शिवसिंह ने महिपाल से माफी मांगी फायरिंग और मारपीट के बाद अब दोनों ने वीडियो जारी कर कहा- कोई झगड़ा नहीं

राष्ट्रीय करणी सेना के शिवसिंह ने महिपाल से माफी मांगी फायरिंग और मारपीट के बाद अब दोनों ने वीडियो जारी कर कहा- कोई झगड़ा नहीं

राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत और श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना के बीच मारपीट और फायरिंग मामले में सुलह हो गई है। दोनों पक्षों ने राजीनामा कर लिया है। दोनों ने देर रात अलग-अलग वीडियो बनाकर कहा- अब कोई झगड़ा नहीं है। परिवार का मसला है। आपस में सुलझा लिया है। शिव सिंह शेखावत ने महिपाल सिंह से घटना को लेकर मांफी भी मांग है।

महिपाल सिंह ने वीडियो जारी कर कहा- शुक्रवार को जो घटना हुई। उसमें समाज के सभी बड़े लोग एक साथ बैठे। यहां तय किया कि समाज का युवा आपस में लड़ेगा या बैर रखेगा तो समाज की ताकत कमजोर होगी। सभी लोगों की समझाइश के बाद मैं पूरे समाज के युवाओं से बोलना चाह रहा हूं कि वरिष्ठ यह चाहते हैं कि आपस में लड़े नहीं। मैं महिपाल सिंह बोल रहा हूं मेरा शिव सिंह से कोई झगड़ा नहीं है। हमारा आपस में जो भी मतभेद था वह खत्म हो गया है। फ्यूचर में भी कोई मतभेद नहीं रहेगा।

शिव सिंह शेखावत ने कहा- जो घटना हुई, आपसी गलतफहमी की वजह से हुई थी। यह हमारे परिवार का मसला है। हम लोगों ने मिल बैठकर आपस में सुलझा लिया है। अब हमारे बीच में कोई मनमुटाव नहीं हैं। जो हुआ उसके लिए मैं महिपाल सिंह से शमा प्रार्थी हूं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर