Home » जयपुर » लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बून्दी में की जनसुनवाई

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बून्दी में की जनसुनवाई 

बूंदी/जयपुर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला गुरूवार को बून्दी दौरे पर रहे जहा लोकसभा अध्यक्ष ने बूंदी सर्किट हाउस में जनसुनवाई की।जनसुनवाई में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी समस्याओं से ओम बिरला को अवगत करवाया।जन सुनवाई के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ने प्रशासनिक अधिकारियों को आमजन की समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। 

स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बिरला को बाजारों में जलभराव व विकास कार्यों से जुड़े विषय बताए।बिरला ने आश्वस्त किया कि बून्दी की सभी समस्याओं का स्थायी समाधान होगा और कार्ययोजना बनाकर शहर का समग्र विकास करेंगे

*शोभायात्रा में शामिल हुए बिरला*

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कजली तीज महोत्सव शोभायात्रा में सम्मलित हुए।इस अवसर पर बिरला ने कहा कि तीज महोत्सव हमारी समृद्ध गौरवशाली संस्कृति का प्रतीक पर्व है। यहां का मेला पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र हैं।इस उत्सव का वैभव और बढ़े,इसके लिए हम मिलकर प्रयास करेंगे।मां पार्वती और भगवान शिव का आशीर्वाद बून्दी के मेरे परिवारजनों पर बना रहे

इस दौरान नगर परिषद सभापति मधु नुवाल,जिला कलक्टर अक्षय गोदारा, जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा,सुरेश अग्रवाल, केशवरायपाटन पूर्व विधायक चन्द्रकांता मेघवाल भी मौजूद रहे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • infoverse academy
  • Poola Jada
  • 7k Network

Top Headlines

जयपुर में गांजा बेचते गिरफ्तार हुआ युवक:ढूंढते हुए खुद आते कस्टमर, खुद को भी नशे की लत लगी हुई

जयपुर में गांजा बेचते एक बदमाश को ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस तलाशी में 1.90 किलो