Home » अंतर्राष्ट्रीय » प्री राइजिंग राजस्थान एनर्जी समिट, भजनलाल शर्मा बोले- सरकार बजट को धरातल पर उतारने के लिए कर रही काम

प्री राइजिंग राजस्थान एनर्जी समिट, भजनलाल शर्मा बोले- सरकार बजट को धरातल पर उतारने के लिए कर रही काम

जयपुरः प्री राइजिंग राजस्थान एनर्जी समिट होटल मेरियट में आयोजित की गई. जहां कार्यक्रम में भजनलाल शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि पानी और बिजली सबसे महत्वपूर्ण सेवाओं में से एक है. यदि स्टेट में बिजली-पानी होगा तो राजस्थान में निवेश भी आएगा. हमारे यहां पानी की कमी थी तो ERCP, यमुना जल समझौता जैसे बड़े काम किए. उदयपुर में देवास स्कीम का अरब सागर की ओर जाने वाले पानी का उपयोग नहीं था तो टनल बनाकर पानी को रोका. राजस्थान का पानी बह कर ना जाए इसलिए रिचार्ज टूबवेल बनाए गए. बिजली, पानी की व्यवस्था होगी तो उद्योग आएंगे और हमारे युवाओं को रोजगार मिलेंगे. 

किसी देश या प्रदेश के विकास में ऊर्जा सेक्टर महत्वपूर्ण होता. जमीन, पानी और ऊर्जा की हर सेक्टर को आवश्यकता होती है. हमारी सरकार को 11 माह हो गए, काफी काम किया है. राजस्थान में निवेश के लिए बहुत बड़ी संभावना है. हमारे राज्य में सौर ऊर्जा की अपार संभावना है. BJP की सरकार बनते ही हमने सुधार के प्रयास किए है. पिछली सरकार के समय बिजली कम्पनी कुप्रबंधन का शिकार थी. हम चाहते है कि राजस्थान ऊर्जा में सरप्लस बने. हम बिजली खरीदने वाले नहीं बल्कि बिजली अन्य राज्यों को बेचने वाले बने है.

निवेशकों की समस्या का करेंगे समाधानः

वो MoU ही साइन हो जो वास्तविक हो और जमीन पर उतर सके. निवेशकों की समस्या का हम तत्काल समाधान करेंगे. पिछली सरकार में केवल संख्या बढ़ाने वाले MoU हुए थे. हमने कई जॉइंट वेंचर की स्वीकृति जारी कर दी. कार्य समय पर करना हमारी प्राथमिकता है.

बजट को धरातल पर उतारने के लिए कर रहे कामः

सरकार बजट को धरातल पर उतारने के लिए काम कर रही है. सरकारी भवनों पर 1000 मेगावाट के रुफ टॉप सोलर प्लांट लगाए जा रहे है. पीएम मोदी ने अक्षय ऊर्जा के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बड़े काम किए. आदर्श सौर ग्राम का काम तेज गति से चल रहा है. पीएम मोदी ने एनर्जी को लेकर जो लक्ष्य निर्धारित किए. उसमें राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी.

 

 

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • 7k Network
  • infoverse academy
  • Poola Jada

Top Headlines

उपराष्ट्रपति बोले-डिग्री पर डिग्री लेने से कुछ नहीं होगा:RSS के कृष्णगोपाल ने कहा-15 हजार के लिए युवा देशभर में जा रहे, ये मॉडल सही नहीं

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कौशल को भी स्थान दिया गया है। डिग्री पर