Home » अंतर्राष्ट्रीय » माउंट आबू में कड़ाके की सर्दी, पिछले दो दिनों से तापमान करीब 1 डिग्री पर, सरहदी जिले में भी दी दस्तक

माउंट आबू में कड़ाके की सर्दी, पिछले दो दिनों से तापमान करीब 1 डिग्री पर, सरहदी जिले में भी दी दस्तक

जयपुरः राजस्थान में अब मौसम के मिजाज बदल गया है. सर्दी अपना असर दिखाने लगी है. जिसने लोगों को ठिठुरन का अहसास करा दिया है. माउंट आबू में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. पिछले दो दिनों से तापमान करीब 1 डिग्री पर है. सुबह के समय भीषण सर्दी पढ़ रही है. 

सर्दी की वजह से सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है. यही कारण है कि दिन में भी सूर्यदेव की तपिश नहीं महसूस हो रही है. सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा लिया जा रहा है. और बचाव के लिए लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आ रहे है.

धोरों की धरा में सर्दी की दस्तकः

पोकरण में भी सर्दी ने दस्तक दे दी है. धोरों की धरा और सरहदी जिले में सर्दी रंग दिखा रही है. उत्तरी भारत में बदले मौसम के मिजाज का असर दिख रहा है. ऐसे में सर्द हवाओं के चलते तापमान में अचानक गिरावट आई है. 7 से 10 डिग्री तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. तापमान में गिरावट से सर्दी के तेवर तेज होने लगे है. लोग सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे है. पर्यटक सर्दी के मौसम में गर्म चाय,पकौड़ी का आनंद ले रहे है.

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • Poola Jada
  • 7k Network
  • infoverse academy

Top Headlines

उपराष्ट्रपति बोले-डिग्री पर डिग्री लेने से कुछ नहीं होगा:RSS के कृष्णगोपाल ने कहा-15 हजार के लिए युवा देशभर में जा रहे, ये मॉडल सही नहीं

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कौशल को भी स्थान दिया गया है। डिग्री पर