जयपुर: जयपुर में सर्द कपड़ों के खरीददारों की पहली पसंद तिब्बती बाजार का आगाज हो चुका है. झूलेलाल मार्केट के स्थाई बाजार में लगने वाले तिब्बती बाजार में इस बार भी सर्द कपड़ों की हर वैरायटी बिक्री के लिए उपलब्ध है.
सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है और सर्दियों में गर्मी जैसा अहसास हर कोई चाहता है. जयपुर के लोगों को सर्दी का मौसम शुरू होते ही तिब्बती बाजार शुरू होने का इंतजार रहता है. क्योंकि तिब्बती बाजार में मिलने वाले सर्द कपड़ों की क्वालिटी काफी अच्छी मानी जाती है. जयपुर के मानसरोवर में झूलेलाल मार्केट में तिब्बती सर्द बाजार शुरू हो गया है. सर्दी की एंट्री के साथ ही तिब्बती मार्केट में खरीददारों की भीड़ आना शुरू हो गई है. तिब्बती रिफ्यूजी होजरी रेडीमेड सेलर यूनियन की प्रमुख ल्हामो ने बताया कि झूलेलाल मार्केट को इस बार ख़ास तौर पर तिब्बती स्टाइल में डिजाइन किया गया है जो ग्राहकों को आकर्षित करेगी. उन्होंने बताया कि तिब्बती मार्केट में आवंटित सभी 266 दुकानें फुल है. सर्द कपड़ों के इस मार्केट में इस बार भी सर्द कपड़ों की सभी क्वालिटी किफायती कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. उन्होंने ने बताया कि इस बार के सर्द बाजार में तिब्बती बाजार में करीब 5 करोड़ रुपए की बिक्री होने का अनुमान है. उन्होंने उम्मीद जताई कि सर्दी बढ़ने के साथ ही मार्केट में ग्राहकों की संख्या और बढ़ेगी.
कई सालों तक जयपुर के अलग अलग इलाकों में खुले मैदान में मार्केट लगाने वाले तिब्बती व्यापारियों को 2021 में हाउसिंग बोर्ड ने वर्षों से अनुपयोगी पड़े झूलेलाल मार्केट में दुकानें आवंटित की थी. अच्छे मार्केट में दुकानें मिलने से तिब्बती व्यवसायियों को तो राहत मिली ही साथ ही इस बाजार में शॉपिग करने वाले लोगों को भी काफ़ी सुविधा हुई है. स्थाई जगह मिलने के बाद तिब्बती व्यापारी अब पूरे आत्मविश्वास और जयपुर से विशेष जुड़ाव के साथ काम कर रहे हैं.
झूलेलाल मार्केट में लगने वाले तिब्बतीशीतकालीन बाजार का जयपुराइट्स में बेहद क्रेज है. यहां पर किफायती दामों पर गर्म कपड़ों की अलग-अलग रेंज मौजूद हैं. बच्चे, युवा, महिलाओं से लेकर बुजुर्गों के लिए गर्म कपड़ों की काफी वैरायटी है. जो लोगों को काफी पसंद आती है. यहां मिलने वाले गर्म कपड़े अच्छी क्वॉलिटी के होते हैं. जो लम्बे समय तक चलते हैं.