उदयपुर : विश्वराज सिंह मेवाड़ आज भगवान एकलिंगनाथ के दर्शन करेंगे. चित्तौड़गढ़ में तिलक दस्तूर के बाद पहली बार एकलिंगनाथ के दरबार में हाजिरी लगाएंगे. इससे पहले बड़ी संख्या में लोगों का समोर बाग पहुंचना शुरू हो गया है.
विश्वराज सिंह मेवाड़ के साथ बड़ी संख्या में लोगों के भी एकलिंगनाथ जाने का कार्यक्रम है. ऐसे में जिला पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर माकुल बंदोबस्त किए हैं.
धूणी माता दर्शन को लेकर उपजे विवाद के बाद प्रशासन ने ये कदम उठाया है. सिटी पैलेस और आसपास के 500 मीटर के दायरे में धारा 163 लागू की गई है. जिला प्रशासन की पहल पर दोनों ही पक्षों के प्रतिनिधि कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. कल घंटाघर थाना पुलिस ने संज्ञान लेते हुए दोनों पक्षों पर मुकदमे दर्ज किए.
देश कानून और व्यवस्था पर चलता है: लक्ष्यराज सिंह मेवाड़
राजकार्य में बाधा और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मुकदमे दर्ज किए हैं. मामले को लेकर कल लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ भी मीडिया से रूबरू हुए उन्होंने कहा कि सड़कों पर उतरकर किसी भी विवाद का हल नहीं निकल सकता है. कानून से जुड़े प्रावधानों के अनुसार हर कोई अपनी बात रखे. सड़कों पर उतरकर विवाद निपटाने से मेवाड़ की छवि भी खराब हो रही है. हम किसी भी पक्ष का समर्थन नहीं करते हैं. देश में कानून व्यवस्था नाम की चीज है. देश कानून और व्यवस्था पर चलता है.
लक्ष्यराज ने उदयपुर प्रशासन पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि मेरे ऊपर दबाव बनाया जा रहा है. मैं अपने घर में कानून रूप से बैठा हूं. प्रशासन को कई दिन पहले जानकारी दे दी थी. कुछ लोग पदों का दुरुपयोग कर रहे हैं. पुलिस ने खुली छुट दी, जो निंदनीय है. लाखों लोग परेशान हो रहे है. इस घटना ने उदयपुर की छवि धूमिल की है. कानून के माध्यम से पूरा हल निकलना चाहिए.
विश्वराज सिंह मेवाड़ ने भी प्रेसवार्ता कर रखी अपनी बात:
वहीं विश्वराज सिंह मेवाड़ ने भी प्रेसवार्ता कर अपनी बात रखते हुए कहा कि धूणी माता के दर्शन करना मेरे परिवार की परंपरा और हक है. अधिग्रहित करने के लिए दिए गए नोटिस की कार्रवाई को आगे बढ़ाएं. आज विश्वराज सिंह सुबह 10 बजे एकलिंगनाथ जी के दर्शन करेंगे
दरअसल विश्वराज सिंह मेवाड़ का सोमवार को राजतिलक दस्तूर हुआ. दस्तूर के बाद विश्वराज सिंह मेवाड़ उदयपुर के लिए रवाना हो गए. ऐसे में सिटी पैलेस के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस और विश्वराज सिंह मेवाड़ के समर्थक मौजूद रहे. सिटी पैलेस के गेट पर जबरन भीड़ पहुंच गई. जिसके बाद जिला प्रशासन ने धूणीमाता वाले स्थल को रिसीवरी में लेने का निर्णय किया. इसी दौरान सिटी पैलेस के अंदर मौजूद लोगों ने एक्शन लिया और सिटी पैलेस के अंदर से पथराव हुआ. विश्वराज सिंह मेवाड़ के कई समर्थक घायल हो गए. एक महिला सहित पथराव में 3 पुलिसकर्मी घायल हुए. घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल पहुंचाया गया.