Home » जयपुर » लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- कल की घटना काफी दु:खद, हम किसी का समर्थन नहीं करते

लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- कल की घटना काफी दु:खद, हम किसी का समर्थन नहीं करते

उदयपुरः मेवाड़ पूर्व राज परिवार के दो पक्षों में टकराव मामले में लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि कल की घटना काफी दु:खद थी. हम किसी का समर्थन नहीं करते हैं. देश में कानून व्यवस्था नाम की चीज है. देश कानून और व्यवस्था पर चलता है.

लक्ष्यराज ने उदयपुर प्रशासन पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि मेरे ऊपर दबाव बनाया जा रहा है. मैं अपने घर में कानून रूप से बैठा हूं. प्रशासन को कई दिन पहले जानकारी दे दी थी. कुछ लोग पदों का दुरुपयोग कर रहे हैं. पुलिस ने खुली छुट दी, जो निंदनीय है. लाखों लोग परेशान हो रहे है. इस घटना ने उदयपुर की छवि धूमिल की है. कानून के माध्यम से पूरा हल निकलना चाहिए.

दरअसल विश्वराज सिंह मेवाड़ का सोमवार को राजतिलक दस्तूर हुआ. दस्तूर के बाद विश्वराज सिंह मेवाड़ उदयपुर के लिए रवाना हो गए. ऐसे में सिटी पैलेस के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस और विश्वराज सिंह मेवाड़ के समर्थक मौजूद रहे. सिटी पैलेस के गेट पर जबरन भीड़ पहुंच गई. जिसके बाद जिला प्रशासन ने धूणीमाता वाले स्थल को रिसीवरी में लेने का निर्णय किया.

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • Poola Jada
  • 7k Network
  • infoverse academy

Top Headlines

रिश्वतखोर अफसर के हाथ में था करोड़ों का लेन-देन:बड़े अधिकारियों से तालुक का दिखाता था रौब, फिटनेस के लिए घंटों जिम में बिताता था

जयपुर विधानसभा के बाहर मंगलवार को अलवर नगर निगम के रेवेन्यू अफसर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था। इस