Home » जयपुर » मोबाइल फेंक कर मारने के मामले का पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने किया खंडन, कहा-उनपर कोई हमला नहीं हुआ

मोबाइल फेंक कर मारने के मामले का पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने किया खंडन, कहा-उनपर कोई हमला नहीं हुआ

उत्तर प्रदेश: झांसी में सनातन धर्म पदयात्रा के दूसरे दिन बाबा बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर मोबाइल फेंक कर मारने के मामले की सच्चाई खुद बाबा ने बताई. आपको बता दें कि फूलों के साथ मोबाइल फेंककर मारने की सूचना पर पुलिस महकमे हड़कंप मच गया. मीडिया में खबर आते ही खुद बाबा बागेश्वर धाम को मीडिया के सामने आकर खंडन करना पड़ा. पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि उनपर कोई हमला नहीं हुआ है.

किसी श्रद्धालु के हाथों से फूल फेंकने के दौरान गलती से मोबाइल छूट गया था जो उनके गाल पर लगा था. मोबाइल श्रद्धालु को लौटा दिया गया है. यात्रा शांतिपूर्ण चल रही है. कोई अफवाह न फैलाए. जानकारी के अनुसार झांसी से ओरछा उनकी पदयात्रा निकाली जा रही थी.

तभी फूलों के साथ में उन पर मोबाइल फेंका गया. धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा को लेकर पहले भी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट कर चुकी हैं. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा एक दिन पहले ही यूपी में प्रवेश की है. उत्तर प्रदेश के झांसी के देवरी गांव में उनका जबरदस्त स्वागत किया गया.

 

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • infoverse academy
  • Poola Jada
  • 7k Network

Top Headlines

जयपुर में गांजा बेचते गिरफ्तार हुआ युवक:ढूंढते हुए खुद आते कस्टमर, खुद को भी नशे की लत लगी हुई

जयपुर में गांजा बेचते एक बदमाश को ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस तलाशी में 1.90 किलो