Home » जयपुर » कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा एसएमएस में भर्ती:पेट दर्द और एसिडिटी की शिकायत के बाद मेडिकल आईसीयू में किया एडमिट

कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा एसएमएस में भर्ती:पेट दर्द और एसिडिटी की शिकायत के बाद मेडिकल आईसीयू में किया एडमिट

सीनियर विधायक और भजनलाल सरकार में कृषि एवं पंचायती राज विभाग के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी मीणा की आज अचानक तबीयत खराब हो गई। इसके बाद उनके परिजन और स्टाफ के सदस्य उन्हें उपचार के लिए एसएमएस हॉस्पिटल लेकर आए। यहां उन्हें डॉक्टरों ने उपचार के लिए मेडिकल आईसीयू में भर्ती किया है।

एसएमएस हॉस्पिटल प्रशासन के मुताबिक देर रात डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के पेट में दर्द,उल्टी, जलन और एसिडिटी की शिकायत थी। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए एसएमएस की इमरजेंसी में लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने विधायक को मेडिकल आईसीयू में भर्ती किया।

डॉक्टरों के मुताबिक डॉ. मीणा को पहले भी इलाज चल रहा था। उन्हें जनरल मेडिसिन डिपार्टमेंट के सीनियर प्रोफेसर डॉक्टर सी.एल. नवल की यूनिट में भर्ती किया है। अब उनकी तबीयत थोड़ी ठीक है। आज उनके इंवेस्टिगेशन करवाए जाएंगे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • 7k Network
  • Poola Jada
  • infoverse academy

Top Headlines

BJP ने केजरीवाल को टॉयलेट चोर दिखाया:9 दिन से पोस्टर वॉर; BJP ने 20 तो AAP ने 8 पोस्टर-एडिटेड वीडियो शेयर किए

दिल्ली विधानसभा चुनाव तारीखों का ऐलान होते ही आम आदमी पार्टी (AAP) और भाजपा के बीच पोस्टर वॉर तेज हो