Home » राजस्थान » उदयपुर: विश्वराज सिंह मेवाड़ ने किए धूणी के दर्शन, 5 लोगों को मिली थी धूणी दर्शन की अनुमति

उदयपुर: विश्वराज सिंह मेवाड़ ने किए धूणी के दर्शन, 5 लोगों को मिली थी धूणी दर्शन की अनुमति

उदयपुर : विश्वराज सिंह मेवाड़ ने धूणी के दर्शन किए. 5 लोगों को धूणी दर्शन की अनुमति मिली थी. इससे पहले विश्वराज सिंह मेवाड़ सिटी पैलेस पहुंचे. कलेक्टर अरविंद पोसवाल भी विश्वराज सिंह मेवाड़ के साथ हैं. इससे पहले बुधवार को विश्वराज सिंह मेवाड़ ने एकलिंगजी और कालिका मां के दर्शन किए. इसके बाद मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि धूणी के दर्शन आस्था का विषय है. एकलिंगजी और कालिका मां के दर्शन कर आशीर्वाद ले लिया है. मैं सामाजिक जिम्मेदारी निभा सकूं और शहर की सुधार के लिए अगर आपके पास सुझाव हैं तो वह मुझे दें.

बता दें कि विश्वराज सिंह मेवाड़ का (25 नवंबर) सोमवार को राजतिलक दस्तूर हुआ. दस्तूर के बाद विश्वराज सिंह मेवाड़ उदयपुर के लिए रवाना हो गए. ऐसे में सिटी पैलेस के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस और विश्वराज सिंह मेवाड़ के समर्थक मौजूद रहे. सिटी पैलेस के गेट पर जबरन भीड़ पहुंच गई. जिसके बाद जिला प्रशासन ने धूणीमाता वाले स्थल को रिसीवरी में लेने का निर्णय किया.

इसी दौरान सिटी पैलेस के अंदर मौजूद लोगों ने एक्शन लिया और सिटी पैलेस के अंदर से पथराव हुआ था. विश्वराज सिंह मेवाड़ के कई समर्थक घायल हुए थे.एक महिला सहित पथराव में 3 पुलिसकर्मी घायल हुए. घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल पहुंचाया गया.  वहीं धूणी माता दर्शन को लेकर उपजे विवाद के बाद प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए सिटी पैलेस और आसपास के 500 मीटर के दायरे में धारा 163 लागू की गई. जिला प्रशासन की पहल पर दोनों ही पक्षों के प्रतिनिधि कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. कल घंटाघर थाना पुलिस ने संज्ञान लेते हुए दोनों पक्षों पर मुकदमे दर्ज किए. राजकार्य में बाधा और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मुकदमे दर्ज किए.

 

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार