जयपुर: आदि महोत्सव-2024 का राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने उद्घाटन किया. राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा कि देश की गरीबी तभी कम होगी जब राष्ट्र के बच्चे पढ़ेंगे. राज्य सरकार ने भीख मांगने वाले 100 परिवारों को चिन्हित किया. अब इन परिवारों के बच्चों को स्कूल भेजने की व्यवस्था भी की है. आम जन से आह्वान किया कि वे जनजातीय शिक्षा से वंचित बच्चों की जानकारी दें. साथ ही उनको शिक्षा प्रयासों में सहयोग करें. राजस्थान में आदिवासी जनसंख्या 13 से साढ़े 13 प्रतिशत है.
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि जनजातीय आबादी के लिए समान अवसरों का सृजन है. सामाजिक-आर्थिक स्तर का विकास, बुनियादी ढांचे का सुधार और स्वास्थ्य, शिक्षा तथा आजीविका के क्षेत्र में ठोस कार्य किए जाएं. नगर निगम ग्रेटर मेयर डॉ.सौम्या गुर्जर ने भी अपने विचार रखे. उन्होंने महोत्सव को ‘वोकल फोर लोकल’ मुहिम को आगे बढ़ाने वाला बताया. महापौर ने आदिवासी उत्पाद भी क्रय कर शिल्पकारों को प्रोत्साहित किया.
इससे पहले राज्यपाल हरिभाऊ बागडे जवाहर कला केंद्र पहुंचे. आदि महोत्सव का शुभारंभ किया. जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी और जयपुर ग्रेटर निगम मेयर डॉ.सौम्या गुर्जर भी मौजूद रहे. जनजातीय कार्य मंत्रालय की ओर से महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जवाहर कला केन्द्र में 8 दिसंबर तक महोत्सव चलेगा. महोत्सव में सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक प्रवेश रहेगा.