अलवर: अलवर दिल्ली मुंबई सुपर एक्सप्रेस-वे पर कार पलटते हुए पुलिया के बीच में फंस गई. कार में सवार पति-पत्नी की मौत हो गई. वहीं बहन-बहनोई, भांजा-भांजी समेत कार ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है. मृतक सोनीपत के रहने वाले हैं. जो सोनीपत से मेहंदीपुर बालाजी दर्शन करने जा रहे थे जिला अस्पताल में भर्ती सोनीपत निवासी घायल राजकुमार ने बताया कि वह पत्नी पूजा बेटी दिव्यांशी और 3 वर्ष से बेटे रुद्राक्ष के अलावा अपने साले कमल और साले की पत्नी सिया के साथ मेहंदीपुर बालाजी दर्शन के लिए जा रहे थे.
बडौदामेव के आसपास कार पलट गई. आगे बताया गया कि पुलिया के बीच के खाली हिस्से में फंस गई. इस एक्सीडेंट में कमल और उसकी पत्नी सिया की मौत हो गई. वहीं पांच लोग घायल हो गए. जिनका सामान्य चिकित्सालय में उपचार जारी है. दोनों मृतकों के शव बड़ौदामेव सीएचसी में हैं कमल और साले की पत्नी सिया सोनीपत में तारा नगर में रहते हैं. कमल प्राइवेट कंपनी में बतौर सुपरवाइजर काम करता है.
जिनकी 3 साल पहले ही शादी हुई थी. जिनके एक बेटा है. जो उनके साथ ही था. गंभीर घायल है. जिला अस्पताल में इलाज जारी है एबुलेंसकर्मी सचिन कुमार ने बताया कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर एक्सीडेंट हुआ था. जिसमें कुल 7 जने घायल हुए थे. जिनमें से दो की मौत हो गई. बाकी पांच जने घायल हैं. बडौदामेव के पास पुलिया के पास एक्सीडेंट हुआ है. जहां कार पुलिया के बीच में फंस गई थी. अब सब घायलों का अलवर जिला अस्पताल में इलाज जारी है