नई दिल्ली: RBI गवर्नर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि दुनियाभर में हो रहे संघर्षों का ग्लोबल इकोनॉमी पर असर पड़ रहा है. पिछले 3 साल से अर्थव्यवस्था 8% की रेट से बढ़ रही है.
आरबीआई ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. लगातार 11वीं बार रेपो रेट स्थिर है. आरबीआई ने महंगी ईएमआई से राहत नहीं दी है. सेंट्रल बैंक ने अपने पॉलिसी रेट यानी रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. रेपो रेट 6.50 फीसदी पर बरकरार रखा गया है. फरवरी 2023 के बाद से ही रेपो रेट की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि CRR में कोई बदलाव नहीं हुआ है. मूल्य में स्थिरता सबसे महत्वपूर्ण है. स्थायी जमा सुविधा (एसडीएफ) दर 6.25% और सीमांत स्थायी सुविधा (एमएसएफ) दर और बैंक दर 6.75% पर बनी रहेगी.
Author: Kashish Bohra
Post Views: 192