जयपुर: राइजिंग राजस्थान समिट में लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने डेस्टिनेशन वेडिंग कॉन्सेप्ट को लेकर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि पहले डेस्टिनेशन वेडिंग का कॉन्सेप्ट लोगों को मजाक लगता था. लेकिन अब ये ट्रेंड बन गया है.
इसे सबसे पहले पिताजी इसे लेकर आए थे. लेकसिटी को इस मुकाम पर पहुंचने में काफी लोगों ने मेहनत की. 1980 के दशक में एक सोच और एक नींव के साथ काम शुरू किया था.
तब काफी लोगों ने इस कॉन्सेप्ट पर उनका भी मजाक बनाया. लेकिन आज हालात बदल गए हैं, न सिर्फ राजस्थान बल्कि देशभर में डेस्टिनेशन वेडिंग का एक चलन शुरू हो चुका है.
सात समंदर पार से भी अपनी मिट्टी से जुड़ने के लिए राजस्थान आ रहे हैं. उदयपुर आज की तारीख में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनने की कगार पर है. वहीं हाल ही में पूर्व राजपरिवार में विवाद पर भी लक्ष्यराज सिंह बोले.
उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूरा किया जिसकी खुशी है. प्रॉपर्टी से जुड़े विवाद की बातों को खारिज कर महज अफवाह बताया.