Home » राष्ट्रीय » लोकसभा की कार्यवाही जारी, राज्यसभा की दोपहर 12 बजे तक स्थगित

लोकसभा की कार्यवाही जारी, राज्यसभा की दोपहर 12 बजे तक स्थगित

नई दिल्ली: लोकसभा की कार्यवाही जारी है. वहीं राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ देर बाद ही स्थगित कर दी गई. राज्यसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर जमकर हंगामा हुआ. जिसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

राज्यसभा में आज बीजेपी और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली, जिसके कारण कामकाजी समय में बाधा आई किरेन रिजिजू ने कहा कि विपक्ष का सभापति के खिलाफ नोटिस शर्मनाक है. कांग्रेस सोरोस की भाषा बोलती है. सोनिया गांधी और सोरोस के बीच सांठगांठ है. विपक्ष ने सदन की गरिमा गिराई. कांग्रेस बताए सोरोस के साथ कांग्रेस का क्या रिश्ता है.

बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर को शुरू हुआ और 20 दिसंबर तक चलेगा. इस सत्र में कई अहम बिल पेश होंगे. वक्फ अधिनियम संशोधन विधेयक सहित 16 विधेयक सूचीबद्ध किए गए है. इनमें से पांच विधेयक पेश किए जाने और पारित किए जाने के लिए निर्धारित हैं, जबकि 11 विचार और अनुमोदन के लिए निर्धारित हैं.

 

 

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

11 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार:प्लास्टिक के कट्टे में रखा था, NDPS एक्ट में मामला दर्ज

जयपुर ग्रामीण पुलिस की DST टीम ने कालाडेरा थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने अवैध मादक पदार्थ