जयपुर में एक स्कूल के बाहर दिन-दहाड़े महिला से लूट का मामला सामने आया है। वह स्कूटी पर बैठकर मोबाइल देख रही थी। बाइक सवार बदमाश झपट्टा मारकर मोबाइल छीन ले गए। शिप्रापथ थाना पुलिस ने नाकाबंदी करवाई, लेकिन बाइक सवार लुटेरों का सुराग नहीं लगा। पुलिस वारदातस्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेजों को खंगालने के साथ लुटेरों की तलाश कर रही है।
हेड कॉन्स्टेबल गुमान सिंह ने बताया- मोबाइल स्नेचिंग की वारदात मांग्यावास मानसरोवर निवासी अनुपम शर्मा (37) के साथ हुई। दोपहर करीब 2:45 बजे वह अरावली मार्ग पर महर्षि अरविंद स्कूल के बाहर स्कूटी पर बैठकर मोबाइल देख रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश पीछे से आए। बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने झपट्टा मारकर हाथ में लगा मोबाइल छीन लिया।
शोर मचाकर पीछा करने पर दोनों बदमाश तेजी से बाइक लेकर फरार हो गए। मोबाइल लूट की सूचना पर शिप्रापथ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लुटेरों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी करवाई। पुलिस फुटेज व हुलिया के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।