Home » जयपुर » प्रतापगढ़ में अफीम डोडा चूरा तस्करी का फरार आरोपी गिरफ्तार:5 करोड़ रुपए की अफीम तस्करी में था शामिल, धोरीमन्ना से पकड़ा

प्रतापगढ़ में अफीम डोडा चूरा तस्करी का फरार आरोपी गिरफ्तार:5 करोड़ रुपए की अफीम तस्करी में था शामिल, धोरीमन्ना से पकड़ा

प्रतापगढ़ में 5 करोड़ की अफीम डोडा चूरा तस्करी मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने बाड़मेर के धोरीमन्ना से गिरफ्तार किया है। जो एक साल से फरार चल रहा था।

छोटी सादड़ी थाना अधिकारी तेजकरण चारण ने बताया कि एक साल पहले 24 अक्टूबर को धमोतर थाना पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान एक ट्रक से 166 कट्टो में भरा 33 क्विंटल 30 किलो 350 ग्राम अफीम डोडा चूरा बरामद किया गया था जिसकी कीमत 5 करोड रुपए थी। इस मामले में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर बाड़मेर निवासी ट्रक चालक सुरेश कुमार जाट को गिरफ्तार कर लिया था।

छोटी सादड़ी थाना अधिकारी तेजकरण चारण ने मामले की जांच शुरू की। इस मामले में जालोर निवासी तस्कर अचलाराम उर्फ अशोक सियाग फरार चल रहा था। पुलिस को सूचना मिली और साइबर सेल की सहायता से अशोक को बाड़मेर के धोरीमन्ना से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब इससे पूछताछ में जुटी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • 7k Network
  • Poola Jada
  • infoverse academy

Top Headlines

रिश्वतखोर अफसर के हाथ में था करोड़ों का लेन-देन:बड़े अधिकारियों से तालुक का दिखाता था रौब, फिटनेस के लिए घंटों जिम में बिताता था

जयपुर विधानसभा के बाहर मंगलवार को अलवर नगर निगम के रेवेन्यू अफसर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था। इस