Home » राजस्थान » भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने जिला निर्वाचन अधिकारी और पर्यवेक्षकों से किया संवाद*

भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने जिला निर्वाचन अधिकारी और पर्यवेक्षकों से किया संवाद*

 जयपुर(सुनील शर्मा)* भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में संगठनात्मक चुनावों के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों की प्रदेश स्तरीय बैठक ली।इस दौरान संतोष ने प्रदेश की कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि राजस्थान में भाजपा का पुराना काम है और जनता भाजपा के कार्यों की प्रशंसा भी करती है।देश के अन्य राज्य राजस्थान के भाजपा संगठन से प्रेरणा लेते है।साथ ही उन्होंने कहा कि अभी कुछ मंडलों के चुनावी प्रक्रिया पूर्ण नहीं हुई है,तो प्राथमिकता में राजस्थान को शत प्रतिशत मंडल रचना पूर्ण करनी चाहिए।संगठनात्मक बैठक के बाद राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पुर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे,मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा,प्रदेश प्रभारी डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल,प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के साथ चर्चा की। 

भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा आगामी दिनों में संविधान गौरव दिवस की परिकल्पना सबके समक्ष रखी। इसके साथ ही आए हुए पदाधिकारियों से आह्वान किया कि संविधान गौरव अभियान के माध्यम से कांग्रेस ने 60 साल में किस प्रकार संविधान से छेडछाड़ की और किस प्रकार से बाबा साहब अंबेडकर को प्रताड़ित किया,ये जनता को बताया जाएगा।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने अपने उद्बोधन में संगठन पर्व 2024 के तहत गत ढाईकृतीन माह से चल रहे कार्यक्रम की भूमिका रखी,साथ ही सभी जिला निर्वाचन अधिकारी को शानदार कार्य के लिए उत्साहवर्धन किया।

बैठक में राष्ट्रीय मंत्री एवं सदस्यता प्रभारी रितुराज सिन्हा,पूर्व अध्यक्ष डॉ अरूण चतुर्वेदी,संगठन पर्व प्रदेश संयोजक नारायण पंचारिया और सक्रिय सदस्यता अभियान के प्रमुख ओंकार सिंह लखावत,संगठन पर्व के सह संयोजक हरिराम रणवां,सुशील कटारा और दामोदर अग्रवाल सहित सभी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार