Poola Jada
Home » राजस्थान » मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में डीग के 82 नव चयनित युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में डीग के 82 नव चयनित युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र

जयपुर/डीग(सुनील शर्मा)*मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के तहत किशन लाल जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डीग में रविवार को जिला स्तरीय रोजगार उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

जिला मुख्यालय पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर डीग संतोष कुमार मीणा ने नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र सौंपे, जिले के 82 नवनियुक्त कार्मिकों ने राज्य सरकार का आभार जताया।इनमें वित्त विभाग से 49,चिकित्सा विभाग से 38, शिक्षा विभाग से 04 और पुलिस विभाग से 01 कार्मिक शामिल रहे।नवकर्मिकों के पंजीकरण के लिए अलग से डेस्क स्थापित की गई तथा सभी कार्मिकों के पंजीकरण के बाद उन्हें वेलकम किट दी गई। इस किट में मुख्यमंत्री का संदेश, लोकसेवक के कर्त्तव्य,दायित्व और अपेक्षाओं के वर्णन वाली पुस्तकें दी गईं।

इस दौरान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नए कार्मिकों से संवाद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया।मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के तहत रविवार को जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के 13 हजार से अधिक नवचयनित सरकारी कार्मिकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार 5 वर्षों में 4 लाख सरकारी नौकरी व 6 लाख निजी क्षेत्र में रोजगार सहित कुल 10 लाख रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए संकल्पबद्ध है।इसी दिशा में राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध करवाने के साथ ही,कौशल और उद्यमिता विकास के माध्यम से संकल्प की सिद्धि के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

*लगभग 31 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों का हुआ शिलान्यास और लोकार्पण*

इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों का शिलान्यास तथा 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों का लोकार्पण किया। इनमें ऊर्जा,सार्वजनिक निर्माण,जल संसाधन,ग्रामीण विकास,पीएचईडी, कृषि,शिक्षा,पर्यटन,पंचायतीराज तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों के कार्य शामिल हैं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार