Poola Jada
Home » राजस्थान » सड़क पर कचरा फेंकने वालों को गुलाब पुष्प देकर की समझाइ

सड़क पर कचरा फेंकने वालों को गुलाब पुष्प देकर की समझाइ

 जयपुर(सुनील शर्मा)* सड़क पर कचरा फैलाने वालों को जागरूक करने के लिए नगर निगम हेरिटेज ने अनूठी पहल की शुरुआत की है।नगर निगम जयपुर हैरिटेज महापौर कुसुम यादव और आयुक्त अरुण हसीजा के निर्देश पर सड़क पर कचरा फेंकने वालों को जागरूक करते हुए गुलाब का पुष्प देकर समझाइश की जा रही है। इस पहल का उद्देश्य क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना है।रविवार को नगर निगम की टीम ने खुले में कचरा फेंकने और डालने की प्रवृत्ति को खत्म करने के लिए लोगों को जागरूक करने का काम किया।

इस अभियान के तहत,खुले में कचरा फेंकने वाले रहवासियों को फूल देकर समझाया गया कि वे अपने घर से निकलने वाले कचरे को स्वच्छता रथ में डालें।खुले में कचरा फेंकने से बचें।

स्वच्छता बनाए रखने में सक्रिय सहयोग करें।

*खुले में कचरा फेंकना पर्यावरण और स्वास्थ्य दोनों के लिए हानिकारक*

अभियान की जानकारी देते हुए निगम आयुक्त अरुण हसीजा ने बताया कि इस अभियान के तहत आमजन को यह संदेश दिया गया कि खुले में कचरा फेंकने से केवल हमारा पर्यावरण ही नहीं,बल्कि हमारी सेहत भी प्रभावित होती है।गंदगी बीमारियों को आमंत्रण देती है,जिससे सभी रहवासी प्रभावित हो सकते हैं। आयुक्त अरुण हसीजा ने आमजन से अपील की है कि सभी लोग स्वच्छ और सुंदर जयपुर बनाने में सहयोग दें।

स्वच्छता की जिम्मेदारी हमारी और आपकी है।हम सब मिलकर इस अभियान को सफल बनाएं और जयपुर को स्वच्छ,स्वस्त और सुंदर बनाएं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार