Home » राजस्थान » 44 किलो डोडा-पोस्त सहित 2 आरोपी गिरफ्तार:पंजाब के रहने वाले है दोनों, कार में कर रहे थे तस्करी

44 किलो डोडा-पोस्त सहित 2 आरोपी गिरफ्तार:पंजाब के रहने वाले है दोनों, कार में कर रहे थे तस्करी

श्रीगंगानगर जिले के घमूड़वाली थाना इलाके में 2 बदमाशों को 44 किलो डोडा-पोस्त के साथ पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं और कार में पोस्त लेकर जा रहे थे। डीएसटी से मिले इनपुट के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

घमूड़वाली थाने के कार्यवाहक एसएचओ सुरेंद्र कुमार को थाना क्षेत्र में 2 लोगों के डोडा-पोस्त छिलका लेकर आने की सूचना मिली। डीएसटी से मिली सूचना में आरोपियों के कार में होने और उनके हुलिए के बारे में जानकारी दी गई। इस पर पुलिस टीम ने नाका लगाया और वाहनों की तलाशी शुरू कर दी। गांव 74 एलएनपी के पास एक कार नजर आई। यह कार डीएसटी के इनपुट से मिलती जुलती थी। इसे रोका तो इसमें 2 लोग नजर आए। पुलिस देखकर दोनों घबरा गए। कार की तलाशी ली तो इसमें 2 प्लास्टिक बैग में भरा 44 किलो डोडा-पोस्त छिलका बरामद हुआ। आरोपी को थाने लाकर पूछताछ शुरू की गई। उसकी कार भी जब्त कर ली गई।

कार सवार आरोपी अमरजीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह पंजाब के फाजिल्का जिले के अरनीवाला तहसील के खुईखेड़ा थाना क्षेत्र में कमलावाला का रहने वाला है। उसका अन्य साथी पंजाब के फाजिल्का जिले के परतेवाला का रहने वाला है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। आरोपी ये पोस्त कहां से लाए थे और इसे कहां ले जाने वाले थे, इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार