Poola Jada
Home » धर्म/संस्कृति » महाकुंभ में फिर उमड़ी भीड़, 4 किमी लंबा जाम:अखाड़ों ने पैकिंग शुरू की, वीकेंड पर बढ़ेगी भीड़; जंक्शन पर वन-वे सिस्टम लागू

महाकुंभ में फिर उमड़ी भीड़, 4 किमी लंबा जाम:अखाड़ों ने पैकिंग शुरू की, वीकेंड पर बढ़ेगी भीड़; जंक्शन पर वन-वे सिस्टम लागू

महाकुंभ का आज 26वां दिन है। शुक्रवार को संगम में श्रद्धालुओं की भीड़ है। कल यानी शनिवार और रविवार को और भीड़ बढ़ सकती है। इसे देखते हुए प्रशासन फिर अलर्ट हो गया। भीड़ की निगरानी की जा रही है।

गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने आज संगम में डुबकी लगाई। इस दौरान मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी उनके साथ मौजूद रहे। उन्होंने कहा- महाकुंभ 2025 विरासत के साथ विकास के संकल्प का ब्रांड एम्बेसडर बन कर उभरा है।

संगम पर श्रद्धालुओं को रुकने नहीं दिया जा रहा है। पुलिस स्नान कर चुके लोगों को वहां से निकाल रही है, ताकि एक जगह भीड़ इकट्‌ठा न हो। वाहनों की प्रयागराज शहर में एंट्री हो रही है। हालांकि, भीड़ के हिसाब से पुलिस प्लान में बदलाव कर रही है।

महाकुंभ में ज्यादातर अखाड़ों ने अब पैकिंग शुरू कर दी। इसलिए श्रद्धालुओं को अखाड़ों के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा। प्रशासन के मुताबिक, महाकुंभ में 13 जनवरी से अब तक 40 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। अभी मेला 19 दिन और चलेगा।

इधर, महाकुंभ मेला क्षेत्र में फिर से आग लग गई है। मेले में शंकराचार्य मार्ग पर सेक्टर-18 में कई पंडाल जल गए। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। हादसा हरिहरानंद के शिविर में हुआ। आग लगने के बाद चारों तरफ बैरिकेडिंग की गई। एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया। कोई जनहानि नहीं हुई। जांच की जा रही है।

इससे पहले, 19 जनवरी को आग लगी थी। उस वक्त गीता प्रेस के 180 कॉटेज जल गए थे।

हादसे की 2 तस्वीरें देखिए-

आग पंडाल में बहुत तेजी से फैली। दमकल की कई गाड़ियों ने कंट्रोल किया।
आग पंडाल में बहुत तेजी से फैली। दमकल की कई गाड़ियों ने कंट्रोल किया।
आग इतनी तेज थी कि संगम के दूसरी ओर से भी धुएं का गुबार नजर आ रहा था।
आग इतनी तेज थी कि संगम के दूसरी ओर से भी धुएं का गुबार नजर आ रहा था।

आज गुजरात के सीएम भूपेंद्र भाई पटेल, झारखंड के पूर्व सीएम रघुबर दास, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह महाकुंभ आएंगे। मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला, MP के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा कुछ और मंत्रियों के साथ प्रयागराज पहुंचेंगे। महाकुंभ के चलते प्रयागराज में 12 फरवरी तक 8वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे। क्लासेज ऑनलाइन चलेंगी।

महाकुंभ में अब अखाड़ों ने पैकिंग शुरू कर दी है। कई अखाड़ों ने गेट पर बैरिकेडिंग लगा दी है।
महाकुंभ में अब अखाड़ों ने पैकिंग शुरू कर दी है। कई अखाड़ों ने गेट पर बैरिकेडिंग लगा दी है।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

अचानक लगी आग… 5 बीघा फसल जलकर हुई राख, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ के गांव पोटला में हाईटेंशन विद्युत तार गिरने से किसान परिवार को बड़ा नुकसान हो गया. जहां विद्युत तार