जयपुरः प्रदेश में कल से आंधी के साथ बारिश की संभावना है. प्रदेश में अगले 24 घंटे में तापमान में 2-4 डिग्री की बढ़ोतरी का अनुमान है. तेज धूप के बाद 27 फरवरी से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश के 7 जिलों चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, सीकर, अलवर और भरतपुर में बारिश और आंधी के आसार है.
मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. पिछले 24 घंटे में अलवर, सीकर, कोटा, जोधपुर, चूरू, श्रीगंगानगर, नागौर, फतेहपुर, दौसा, करौली, जयपुर और अजमेर में दिन के तापमान में 1-3 डिग्री तक बढ़ोतरी हुई है.
Author: Kashish Bohra
Post Views: 104






