विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान अनाथ बच्चों को पालनहार योजना का पैसा समय पर नहीं मिलने को लेकर हंगामा हो गया। कांग्रेस विधायक मनीष यादव के सवाल पर सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने बताया कि तकनीकी कारणों से भुगतान में देरी होती है, लेकिन अब 40 करोड़ के बकाया भुगतान के लिए बैंक ईसीएस हो चुका है। मंत्री के जवाब पर कांग्रेस विधायकों ने सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार अनाथ बच्चों को पैसा नहीं दे पा रही है।
इससे पहले पूरक सवाल पूछने के दौरान जय भीम का जिक्र करने पर सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने आपत्ति की। छात्रवृतियों से जुड़े पूरक सवाल के दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मंत्री पर तंज सकते हुए कहा था कि मंत्रीजी आप यूं तो खूब जय भीम कहते रहते हो, इस पर ध्यान दीजिए।

वहीं शून्यकाल के बाद विधानसभा में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और जनजाति कल्याण से जुड़ी अनुदान मांगों को पारित करवाया जाएगा। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत और टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी शाम को बहस का जवाब देते हुए कई घोषणाएं करेंगे।
अनुदान मांगों पर बहस के दौरान विपक्ष समय पर पेंशन नहीं मिलने के मुद्दे पर सरकार को घेरने का प्रयास करेगा। बजट बहस के जवाब के दौरान 27 फरवरी को डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कहा था कि जनवरी तक की सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भुगतान हो चुका है।
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत की इंदिरा गांधी पर की गई टिप्पणी पर ही सदन में गतिरोध की शुरुआत हुई थी। कांग्रेस ने भारी हंगामा किया था। बात इतनी बढ़ गई थी कि कांग्रेस के 6 विधायक सस्पेंड हुए थे। 27 फरवरी को गतिरोध खत्म होने के बाद अब अविनाश गहलोत के विभाग से जुड़ी अनुदान मांगों पर चर्चा है।
कालीचरण सराफ करतारपुरा नाले के डिमार्केशन का मुद्दा उठाएंगे आज शून्यकाल में बीजेपी विधायक कालीचरण सराफ और निर्दलीय विधायक यूनुस खान के ध्यानाकर्षण प्रस्तावों पर चर्चा होगी। कालीचरण सराफ ने करतारपुरा नाले का डिमार्केशन कर पक्का करवाने और दोनों तरफ के मकानों के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाकर सीवरेज लाइन डालने के मुद्दे पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाया है। डीडवाना में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सर्किल पर मूर्ति के लिए बने स्तंभ को तोड़ने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई पर यूनुस खान ने ध्यानाकर्षक लगाया है।






