Home » राजस्थान » बिजयनगर रेप-ब्लैकमेल कांड, फरार कैफे संचालक कर्नाटक से गिरफ्तार:फांसी की मांग को लेकर किशनगढ़ बंद; अब तक 13 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

बिजयनगर रेप-ब्लैकमेल कांड, फरार कैफे संचालक कर्नाटक से गिरफ्तार:फांसी की मांग को लेकर किशनगढ़ बंद; अब तक 13 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

ब्यावर जिले में हुए बिजयनगर रेप-ब्लैकमेल कांड में पुलिस ने गुरुवार रात कर्नाटक से फरार चल रहे कैफे संचालक को गिरफ्तार कर लिया। यह वही आरोपी है जिसके कैफे में नाबालिग के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया था। बिजयनगर पुलिस की टीम आरोपी को कर्नाटक से लेकर राजस्थान आ रही है।

मामले में अब तक कुल 13 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। जिनमें 3 नाबालिग भी शामिल हैं। पकड़े गए आरोपियों में से 8 को जेल भेजा जा चुका है, जबकि एक पूर्व पार्षद को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर है।

दोषियों को फांसी की मांग को लेकर आज किशनगढ़ में बाजार बंद किया गया है। शाम 5 बजे अजमेर में विरोध रैली निकाली जाएगी। इसके साथ ही 1 मार्च को अजमेर बंद का ऐलान किया है।

जांच में पता चला कि आरोपी नाबालिग पीड़िता को स्कूल जाते समय रास्ते में रोकते थे। उस पर कैफे और होटलों में जाने का दबाव बनाते थे। इतना ही नहीं, धर्म परिवर्तन के लिए उससे कलमा पढ़वाते और रोज़ा रखने के लिए मजबूर करते थे।

किशनगढ़ बंद से जुड़ी 2 PHOTOS…

किशनगढ़ में बंद के दौरान रैली निकालकर आरोपियों को फांसी देने की मांग की गई।
किशनगढ़ में बंद के दौरान रैली निकालकर आरोपियों को फांसी देने की मांग की गई।
किशनगढ़ में बंद के दौरान पुलिस जाब्ता तैनात है।मामले में अब तक कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें 8 आरोपी जेल में है।
किशनगढ़ में बंद के दौरान पुलिस जाब्ता तैनात है।मामले में अब तक कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें 8 आरोपी जेल में है।

सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए पूरा मामला…

कर्नाटक से कैफे संचालक गिरफ्तार बिजयनगर थाना सीओ सज्जन सिंह ने बताया- मामले में फरार कैफे संचालक सांवरलाल की पुलिस की 3 टीम अलग-अलग राज्यों में तलाश कर रही थी। इस दौरान उसके कर्नाटक में होने का इनपुट मिला। एक टीम कर्नाटक पहुंची और उसे गिरफ्तार किया। उसे बिजयनगर लाया जा रहा है। आरोपी के कैफे में नाबालिग से रेप की वारदात हुई थी।

अजमेर बंद का ऐलान, आज रैली का आयोजन सकल हिंदू समाज की ओर से अजमेर शहर में शाम 5 बजे एक रैली का आयोजन किया गया है। रैली राजकीय महाविद्यालय से शुरू होकर अग्रवाल स्कूल पटेल मैदान पहुंचेगी। इस दौरान आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की जाएगी। इसमें कई संस्थाएं व संगठन शामिल होंगे।

मामले में अब तक कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें से 8 आरोपी जेल में है।
मामले में अब तक कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें से 8 आरोपी जेल में है।

सकल हिंदू समाज का आरोप- बड़े लोगों का हाथ सकल हिन्दू समाज के संयोजक सुनील दत्त जैन ने बताया- बिजयनगर घटना से समाज आहत है। अजमेर में एक मार्च को संपूर्ण बंद का आह्वान किया है। बंद में सभी दुकानें, ऑफिस, ट्रांसपोर्ट, सब्जी और फल मंडी बंद रहेगी। बंद को अजमेर के सभी 124 व्यापारिक और सामाजिक संगठनों ने समर्थन दिया है।

CBI जांच की मांग जैन ने कहा- आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज देना पुलिस प्रशासन पर प्रश्न चिह्न खड़ा करता है। मामले की जांच CBI करें ताकि पर्दे के पीछे छिपा मास्टरमाइंड सामने आ सके।​​​​​​​

किशनगढ़ में बाजार बंद, पुलिस बल तैनात सकल हिंदू समाज और हिंदूवादी संगठनों के आह्वान पर आज किशनगढ़ में पूर्णतः बंद का आयोजन किया गया। इस दौरान व्यापारिक प्रतिष्ठान, बाजार, और अन्य संस्थान स्वेच्छा से बंद रहे। संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात है और अतिरिक्त गश्त की व्यवस्था की गई है।

पुलिस प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है। एसडीएम निशा सहारण और सीओ सिटी अभिषेक ने मदनगंज थाने में व्यापारियों और विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।

13 आरोपी अब तक पकड़े, 3 नाबालिग बिजयनगर नगर थाना पुलिस ने अब तक 13 आरोपियों को पकड़ा है। जिनमें से 3 नाबालिग है। जिन्हें बाल सुधार गृह भेज गया है। वहीं मामले में गिरफ्तार सोहेल, रेहान, श्रवण जाट, करीम, आशिक, लुकमान, अफराज और जावेद को जेल भेज दिया है। मामले में गिरफ्तार पूर्व पार्षद हकीम कुरैशी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

नाबालिग लड़कियों से रेप और ब्लैकमेल का मामला 15 फरवरी को बिजयनगर थाने में एक नाबालिग ने मामला दर्ज कराया। उसके बाद एक और नाबालिग ने मामला दर्ज कराया। फिर तीन लड़कियों के पिता की ओर से भी रिपोर्ट दी गई।

आरोप है कि ये प्राइवेट स्कूल में पढ़ रही नाबालिग लड़कियों का रेप और अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहे थे। जबरन कलमा पढ़ने, रोजा रखने और धर्मांतरण के लिए विवश कर रहे थे। पुलिस ने पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार