Home » राजस्थान » जेकेके में शुरू हुआ राज्य स्तरीय आरोग्य मेला:राजस्थान के आयुर्वेद और योग से जुड़े प्रमुख डॉक्टर्स और उनकी टीम शामिल हो रही

जेकेके में शुरू हुआ राज्य स्तरीय आरोग्य मेला:राजस्थान के आयुर्वेद और योग से जुड़े प्रमुख डॉक्टर्स और उनकी टीम शामिल हो रही

आयुर्वेद, योग व चिकित्सा, यूनानी, सिद्धा एवं होम्योपैथी (आयुष) विभाग की ओर से ‘आरोग्यम 2025’ का आयोजन किया जा रहा है। यह राज्य स्तरीय विशाल आरोग्य मेला 1 मार्च से 4 मार्च तक जयपुर के शिल्पग्राम, जवाहर कला केंद्र में आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान आयुर्वेद, योग और अन्य प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों पर विशेषज्ञ चर्चा करेंगे।

डॉक्टर्स और विशेषज्ञों की रहेगी भागीदारी

इस कार्यक्रम में राजस्थान के प्रमुख डॉक्टर्स और उनकी टीम शामिल हो रही है। मेले के दौरान आयुर्वेद, योग, यूनानी, सिद्धा और होम्योपैथी चिकित्सा पद्धतियों से जुड़ी विभिन्न गतिविधियां होंगी। विशेषज्ञ इन विधाओं की उपयोगिता और उनके प्रभावी इलाज पर चर्चा करेंगे।

गणमान्य लोग हुए शामिल

मेले के उद्घाटन सत्र में जयपुर सांसद मंजू शर्मा, उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा, मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ और जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर शामिल हुईं। उनके साथ ही कई चिकित्सा विशेषज्ञों और संस्थानों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

चार दिन तक चलने वाले इस मेले में लोगों को स्वास्थ्य परामर्श, निशुल्क जांच और विभिन्न आयुष चिकित्सा पद्धतियों की जानकारी मिलेगी।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार