Home » राजस्थान » जयपुर में स्लीपर बस से शराब तस्करी, 3 अरेस्ट:हरियाणा से 4 बैगों में भरकर लाए, गुजरात में दोगुनी कीमत में बेचते

जयपुर में स्लीपर बस से शराब तस्करी, 3 अरेस्ट:हरियाणा से 4 बैगों में भरकर लाए, गुजरात में दोगुनी कीमत में बेचते

जयपुर की विधायकपुरी थाना पुलिस ने स्लीपर बस से शराब तस्करी करने वाले 3 बदमाशों को अरेस्ट किया है। हरियाणा से 4 बैगों में अवैध शराब को गुजरात तस्करी कर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध शराब की 45 बोतल बरामद की है। पूछताछ में आरोपियों ने हरियाणा से तस्करी कर गुजरात में दोगुनी कीमत में शराब बेचना बताया है।

डीसीपी (साउथ) दिगंत आनंद ने बताया- अवैध शराब तस्करी में आरोपी डामोर पर्वत भाई (36), डामोर वनराज भाई (27) और मालीवाड़ रमेश भाई सनाभाई (20) निवासी महिसागर गुजरात को अरेस्ट किया है। शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि गुजरात के रहने वाले तीन लोग हरियाणा निर्मित शराब की सप्लाई लेकर गुजरात जा रहे है। मानेसर गुरुग्राम से चार बैगों में भारी मात्रा में अवैध शराब भरकर स्लीपर बस से जयपुर आ रहे हैं।

जयपुर बस स्टैंड से शराब की खेप लेकर गुजरात सप्लाई के लिए निकल जाएंगे। पुलिस टीम ने सूचना पर तीनों संदिग्धों को विधायकपुरी इलाके में बस से उतरते ही पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास हरियाणा निर्मित शराब की 45 बोतल मिली। पुलिस ने तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर अवैध शराब को जब्त कर लिया। पूछताछ में सामने आया है कि वह हरियाणा से शराब खरीद कर स्लीपर बस से तस्करी कर गुजरात ले जाते है। गुजरात में दोगुनी कीमत में शराब को बेचकर प्रॉफिट कमाते है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार