Home » राजस्थान » जमीन की धोखाधड़ी के 2 आरोपी गिरफ्तार:फर्जी दस्तावेजों से 81 लाख रुपए ठगे, अब तक 9 अरेस्ट

जमीन की धोखाधड़ी के 2 आरोपी गिरफ्तार:फर्जी दस्तावेजों से 81 लाख रुपए ठगे, अब तक 9 अरेस्ट

हनुमानगढ़ में जमीन की धोखाधड़ी के एक बड़े मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना जंक्शन ने नरजिंद्र सिंह उर्फ राजा और सोनू को गिरफ्तार किया है। दोनों श्रीगंगानगर जिले के हिंदूमलकोट क्षेत्र के रहने वाले हैं।

मामला 23 अप्रैल 2021 का है। अमित गोयल और अमिल बंसल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि महेंद्र सिंह ने खुद को बृजलाल बताकर, राजू और भागीरथ के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार किए। इन दस्तावेजों के जरिए बृजलाल की जमीन का बैनामा करवाकर शिकायतकर्ताओं से 81.54 लाख रुपए की धोखाधड़ी की।

जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस ने इस मामले में पहले ही राजू उर्फ राजाराम, कुलविंद्र सिंह उर्फ किंद्री, परमजीत सिंह उर्फ काला, सुभान खान, महेंद्र सिंह, बब्लू और गुरबख्श सिंह को गिरफ्तार कर लिया था।

नए गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है। जहां से पुलिस ने रिमांड पर लिया है। पुलिस टीम में मोहर सिंह, कप्तान सिंह और देवेंद्र सिंह शामिल रहे। मामले की जांच अभी जारी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार