राजस्थान पुलिस की राजकॉप सिटीजन ऐप ने एक युवती को युवक का शिकार होने से बचा लिया। दरअसल, युवती इंस्टाग्राम पर दोस्त बने एक युवक से मिलने होटल गई थी। युवत ने छेड़छाड़ की तो युवती ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया। राजकॉप सिटीजन ऐप के नीड हेल्प फीचर से मदद मांगी। महज 15 मिनट के अंदर पुलिस होटल पहुंची। आरोपी युवक फरार हो गया था। सदर थाना पुलिस ने युवती को डिटेन कर होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया।
एससीआरबी की पुलिस उप अधीक्षक नीतू चौहान ने बताया- भरतपुर की रहने वाली एक युवती सीमा (बदला हुआ नाम) जयपुर के महेश नगर थाना इलाके में पीजी में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग कर रही। सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के माध्यम से सीमा की पहचान धीरज रंधावा नाम के युवक से हुई थी।
इसी दोस्ती में युवक के इरादों से अनजान सीमा, धीरज के साथ जयपुर के थाना सदर अंतर्गत बड़ोदिया बस्ती स्थित एक होटल टाउन हाउस में गयी थी। जहां पर धीरज ने उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की। घबराकर सीमा ने खुद को बाथरूम में बन्द कर राजकॉप सिटीजन ऐप पर नीड हेल्प के फीचर के माध्यम से मदद की रिक्वेस्ट भेजी।
पुलिस को रोते हुए पूरी घटना बताई
सेन्ट्रल कन्ट्रोल रूम पर यह रिक्वेस्ट दोपहर 1:33 बजे मिली। बिना समय गंवाए कंट्रोल रूम में तैनात प्रभारी एएसआई सुनीता शर्मा ने युवती को कॉल किया तो रोते हुए बताया कि वह किसी होटल के बाथरूम में से मैसेज कर रही है। होटल का नाम उसे मालूम नहीं। उसके साथ जो लड़का दोस्त है। वह उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश कर रहा है। इस कारण उसने अपने आप को बाथरूम में बन्द कर रखा है, मेरी मदद कीजिए।
सेन्ट्रल कन्ट्रोल की टीम सीमा से बात करती रही, साथ ही उसकी सहायता के लिए पुलिस वाहन को लोकेशन भेज तत्काल मदद उपलब्ध कराने को कहा। लोकेशन के आधार पर महज 15 मिनट के अंदर थाना सदर की सब इंस्पेक्टर निरमा पूनिया मय टीम के होटल पहुंची और बाथरूम में बंद सीमा को बाहर निकाल दिलासा दी।
आरोपी युवक धीरज रंधावा होटल से भाग गया, जिसका मोबाइल हड़बड़ी में वहीं रह गया। सदर थाना पुलिस ने होटल के मैनेजर अजय कुमार महला को गिरफ्तार कर मोबाइल जब्त कर लिया है। मामले में पुलिस अग्रिम अनुसंधान एवं आरोपी की तलाश में जुटी है।
