Home » राजस्थान » महिलाओं और बालिकाओं से कर रहा था छेड़छाड़:ऑपरेशन गरिमा के तहत मनचला युवक गिरफ्तार, कालिका दल ने की कार्रवाई

महिलाओं और बालिकाओं से कर रहा था छेड़छाड़:ऑपरेशन गरिमा के तहत मनचला युवक गिरफ्तार, कालिका दल ने की कार्रवाई

अजमेर की क्लॉक टावर थाना पुलिस ने ऑपरेशन गरिमा के तहत एक मनचले युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाली महिलाओं और बालिकाओं पर टिप्पणी कर अभद्रता कर रहा था। इस दौरान गश्त पर निकली कालिका दल ने ऑपरेशन गरिमा के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया। क्लॉक टावर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

क्लॉक टावर थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि अजमेर एसपी वंदिता राणा ने महिलाओं व बालिकाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़, अभद्रता की रोकथाम के लिए ऑपरेशन गरिमा अभियान चलाया गया है। इस अभियान में स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, पार्क और भीड़भाड़ वाले स्थान पर महिलाओं व बालिकाओं के साथ होने वाली घटनाओं को प्रभावित रोकथाम और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

थाना प्रभारी ने बताया कि थाना क्षेत्र में संचालित कालिका दल की 2 महिला कॉन्स्टेबल के द्वारा रेलवे स्टेशन रोड अजमेर पर गश्त की जा रही थी। इसी दौरान रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाली राहगीर महिलाओं और बालिकाओं पर एक युवक टिप्पणी और अभद्रता कर रहा था। कालिका दल ने ऑपरेशन गरिमा के तहत केसरगंज निवासी जतिन रणवां को गिरफ्तार किया गया। जिस मामले में पूछताछ जारी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

अचानक लगी आग… 5 बीघा फसल जलकर हुई राख, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ के गांव पोटला में हाईटेंशन विद्युत तार गिरने से किसान परिवार को बड़ा नुकसान हो गया. जहां विद्युत तार