Home » राजस्थान » 25 हजार का ईनामी बदमाश मनीष सैनी गिरफ्तार:मालवीय नगर पुलिस ने जमावारामगढ़ पुलिस की मदद से पकड़ा,

25 हजार का ईनामी बदमाश मनीष सैनी गिरफ्तार:मालवीय नगर पुलिस ने जमावारामगढ़ पुलिस की मदद से पकड़ा,

जयपुर के मालवीय नगर थाना पुलिस ने जमवारामगढ थाना पुलिस के सहयोग से 25 हजार रुपए का ईनामी बदमाश मनीष सैनी को गिरफ्तार किया हैं। 18 सितम्बर 2024 की रात को मनीष सैनी और एचएस रूपा मीणा के बीच श्री हॉस्पीटल के सामने गैंगवार हुई थी जिस के बाद से मनीष सैनी फरार चल रहा था। पुलिस ने मनीष के साथ उसके एक अन्य साथी चंदन सिंह भाटी उर्फ सुरेन्द्र सिंह भाटी को भी गिरफ्तार किया हैं।

डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौत्तम ने बताया कि जयपुर पूर्व में बढ़ती गैंगवार व हार्डकोर अपराधियों व आदतन अपराधियों की अवैध गतिविधियों पर अकुश लगाने के लिए सभी थानाधिकारियों को विशेष कार्रवाई के आदेश दिये थे। जिस पर एडिशनल डीसीपी ईस्ट आशाराम चौधरी के सुपरविजन में एसीपी आदित्य पूनिया की टीम ने और सीआई मालवीय नगर संग्राम सिंह ने एसआई रामपाल जमवारामगढ जयपुर ग्रामीण व टीम के सहयोग से 25हजार के ईनामी बदमाश व जिला स्तरीय हार्डकोर अपराधी मनीष सैनी व उसके साथ चंदन सिंह भाटी उर्फ सुरेन्द्र सिंह भाटी को डिटेन कर गिरफ्तार किया।

रूपा मीणा और मनीष सैनी के बीच हुई थी गैंगवार

एसीपी मालवीय नगर आदित्य पूनिया ने बताया कि 18 सितम्बर 2024 को रात 10.45 पर श्री हॉस्पीटल के सामने जगतपुरा मैन रोड पर हार्डकोर अपराधी रुपनारायण उर्फ रुपा मीना व मनीष सैनी दोनों ही गैंग के संचालकों ने अपनी-अपनी गैंग के सदस्य के साथ मिलकर अवैध हथियारों, डंडों व धारदार हथियारों व कट्टा, पिस्टल से लैस होकर एक दूसरे को जान से मारने के उद्देश्य से हमला किया। एक दूसरे पर तेजगति से गाडियां चलाते हुए व आगे-पीछे करके जान से मारने की नीयत से गाडी चढ़ा कर जान लेने के लिए एक-दूसरे पर हमला किया। इस घटना के बाद से ये फरार थे। घटना के बाद मालवीय नगर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। इसके बाद पुलिस ने कुछ समय बाद रूपा मीणा सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया। मनीष सैनी घटना के बाद से फरार था, जिसे मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

अचानक लगी आग… 5 बीघा फसल जलकर हुई राख, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ के गांव पोटला में हाईटेंशन विद्युत तार गिरने से किसान परिवार को बड़ा नुकसान हो गया. जहां विद्युत तार