Home » राजस्थान » थाने से घर लौट रहे कॉन्स्टेबल को ट्रैक्टर ने रौंदा:टक्कर के बाद ड्राइवर हो गया फरार, राजकीय सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार

थाने से घर लौट रहे कॉन्स्टेबल को ट्रैक्टर ने रौंदा:टक्कर के बाद ड्राइवर हो गया फरार, राजकीय सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार

ड्यूटी के बाद थाने से घर लौट रहे कॉन्स्टेबल की बाइक को रॉन्ग साइड से आए ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे में कॉन्स्टेबल की मौत हो गई, जबकि आरोपी ड्राइवर फरार हो गया। यह हादसा टोंक जिले के देवली में मंगलवार रात करीब 10 बजे हुआ। पैतृक गांव राजमहल में गुरुवार दोपहर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

घर से 5KM दूर हुआ हादसा जानकारी के अनुसार, राजमहल (देवली) निवासी लड्डू लाल रैगर (45) बूंदी के हिंडौली थाने में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात थे। मंगलवार को ड्यूटी खत्म होने के बाद वे बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। घर से करीब 5 किलोमीटर पहले देवली के बीसलपुर रोड पर रूपारेल नहर के पास ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल लड्डूलाल रैगर को गंभीर हालत में देवली के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे की सूचना मिलने के बाद परिजन भी रात में ही अस्पताल पहुंच गए।

राजकीय सम्मान से दी अंतिम विदाई देवली अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। लेकिन जैसे ही परिजन अस्पताल के बाहर पहुंचे, कॉन्स्टेबल की हालत बिगड़ने लगी। ऐसे में उन्हें दोबारा देवली अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। रात में शव को देवली अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया।

पुलिस ने बताया कि गुरुवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम के बाद शव सौंप दिया गया। दोपहर में पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ कॉन्स्टेबल का अंतिम संस्कार किया गया।

बड़े भाई ने आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ दी रिपोर्ट बड़े भाई सत्यनारायण रैगर की रिपोर्ट पर आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सत्यनारायण रैगर ने बताया कि लड्डूलाल 2011 में पुलिस सेवा में भर्ती हुए थे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

भाजपा का वर्तमान स्वरूप कार्यकर्ताओं के त्याग,तपस्या और बलिदान का परिणाम:राजेंद्र गहलोत

जयपुर(सुनील शर्मा) भाजपा जयपुर शहर की ओर से भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस 6 से 13 अप्रैल तक मनाया