Home » राजस्थान » नर्सिंग कर्मचारियों का कैंसर इंस्टीट्यूट में प्रदर्शन:नर्सिंग ऑफिसर से हुई मारपीट के विरोध में दो घंटे का कार्य बहिष्कार; 3 दिन में दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग

नर्सिंग कर्मचारियों का कैंसर इंस्टीट्यूट में प्रदर्शन:नर्सिंग ऑफिसर से हुई मारपीट के विरोध में दो घंटे का कार्य बहिष्कार; 3 दिन में दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग

जयपुर में स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में पिछले सप्ताह सीनियर नर्सिंग ऑफिसर से हुई मारपीट और बदसलूकी के विरोध में आज नर्सिंग कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। प्रताप नगर स्थित कैंसर इंस्टीट्यूट के बाहर प्रदर्शन करके हॉस्पिटल प्रशासन और ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान नर्सिंग कर्मचारियों ने सुबह 9 से 11 बजे तक दो घंटे कार्य बहिष्कार भी रखा।

राजस्थान राज्य नर्सेज एसो. एकीकृत के प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र राना, चिकित्सालय संयोजक इंद्रेश शर्मा के नेतृत्व में कर्मचारियों ने कैंसर इंस्टीट्यूट के बाहर नारेबाजी की। राना ने बताया सीनियर नर्सिंग ऑफिसर महेश गुप्ता जो ठेका कर्मचारियों की कमियों से संबंधी दैनिक रिपोर्ट तैयार करहे थे उन्हें हटाने के लिए पिछले दिनों साजिश रचकर उनको बदनाम किया और मारपीट की। मजबूरन नर्सिंग ऑफिसर ने खुद के स्तर पर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया, लेकिन अब तक न पुलिस ने मारपीट करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया और न ही प्रशासन ने मारपीट करने वाले ठेका कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की।

हॉस्पिटल में ठेकेदार ने कुछ हिंसक और आपराधिक तत्व के लोगों को सुरक्षा गार्ड, वार्ड बॉय के तौर पर नियुक्त कर रखा है, जिन्होंने हॉस्पिटल में भय का माहौल बना रखा है। इससे हॉस्पिटल में कार्यरत दूसरे कर्मचारी (नर्सिंग कर्मचारी, पैरा मेडिकल, लिपिक इत्यादि) परेशान है। प्रदर्शन करने वाले नर्सिंग कर्मचारियों ने हॉस्पिटल प्रशासन और हेल्थ सचिव को ज्ञापन देकर 3 दिवस में दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। ऐसा नहीं करने पर दूसरे हॉस्पिटलों में आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है। इस प्रदर्शन में नर्सेज जिलाध्यक्ष अनेश सैनी, भूदेव धाकड़, महामंत्री कैलाश शर्मा, कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष के.के. यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार