ई दिल्लीः क्या परिसीमन के नए दांव से भाजपा विरोधियों को चित्त करेगी ? ऐसे में दक्षिण के राज्यों को चिंता हो रही है. बीजेपी उत्तर भारत में लोकसभा सीटें बढ़ा सकती है. इस लिहाज से दक्षिण में लोकसभा सीटें घट सकती है. तमिलनाडु में 39 से घटकर 31 लोकसभा सीटें रह सकती है.
परिसीमन के विरोध में स्टालिन ने दक्षिण के अन्य राज्यों को पत्र लिखा है. पत्र में 22 मार्च को चेन्नई में बैठक बुलाने का सुझाव दिया है. स्टालिन 1971 की जनगणना को परिसीमन का आधार बनाने की मांग कर रहे है. इस मास्टरप्लान के जरिए भाजपा दक्षिण और उत्तर भारत दोनों में अपनी स्थिति मजबूत कर सकती है.
Author: Kashish Bohra
Post Views: 94






