Home » राजस्थान » उदयपुर में मिलावटी 250 लीटर घी जब्त:डाला-महाकोश और बाबा ब्रांड का घी मिलाकर बेचता था, डेयरी पर मारा छापा

उदयपुर में मिलावटी 250 लीटर घी जब्त:डाला-महाकोश और बाबा ब्रांड का घी मिलाकर बेचता था, डेयरी पर मारा छापा

उदपपुर की घंटाघर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम (DST) ने मंगलवार रात रावजी का हाटा इलाके में एक डेयरी पर छापामार कार्रवाई की। यहां से 250 लीटर मिलावटी घी जब्त किया गया। डेयरी यश नागदा नाम के व्यक्ति की बताई जा रही है, जो डालडा, महाकोश और बाबा ब्रांड के घी को मिलाकर बेचता था। साथ ही उसमें एसेंस और पीला रंग मिलाकर तैयार करता था। इसके अलावा गाय और भैंस के घी के नाम पर अलग-अलग एसेंस डालकर ग्राहकों को गुमराह किया जा रहा था।

डीएसटी प्रभारी श्यामसिंह रत्नू ने बताया- टीम को गोपनीय सूचना मिली थी कि डेयरी पर मिलावटी घी बेचा जा रहा है जो आमजन के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ कर रहा है। ऐसे में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मेडिकल टीम के साथ घी की जांच करते हुए उसे सीज किया गया।

डीएसटी प्रभारी श्यामसिंह रत्नू ने बताया कि टीम को गोपनीय सूचना मिली थी कि डेयरी पर मिलावटी घी बेचा जा रहा है जो आमजन के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ कर रहा है।
डीएसटी प्रभारी श्यामसिंह रत्नू ने बताया कि टीम को गोपनीय सूचना मिली थी कि डेयरी पर मिलावटी घी बेचा जा रहा है जो आमजन के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ कर रहा है।

डीएसटी प्रभारी ने बताया कि अब ये पता लगाया जाएगा कि आखिर मिलावटी घी कहां-कहां सप्लाई किया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान घण्टाघर थाना प्रभारी सुनील शर्मा भी मौजूद थे। बता दें, होली के त्योहारी सीजन को देखते हुए गत 8 मार्च को भी कलड़वास में नकली घी बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई हुई थी। वहां से 1500 लीटर घी बरामद किया था।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार