Home » राजस्थान » मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने जमकर किया डांस:श्याम भजन संध्या में लोगों के साथ थिरके, मंदिर में छत निर्माण का किया भूमि पूजन

मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने जमकर किया डांस:श्याम भजन संध्या में लोगों के साथ थिरके, मंदिर में छत निर्माण का किया भूमि पूजन

कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने मंगलवार को सवाई माधोपुर में जमकर डांस किया। उन्होंने यहां श्याम भजन संध्या में लोगों ने भजनों पर डांस करते हुए आयोजन का भरपूर आनंद लिया।

दरअसल सवाई माधोपुर के खाटू श्याम मंदिर में मंगलवार रात भव्य श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें देश के अलग—अलग इलाकों से आए भजन गायकों ने अपनी प्रस्तुति दी। इस दौरान यहां पर शाम भक्त भजनों पर देर रात तक नाचते, गाते और झूमते हुए दिखाई दिए। कार्यक्रम में कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में मुंबई से आए प्रमोद त्रिपाठी, दिल्ली से आई रितिका जैन, कोटा से आए श्याम सलोना ने भजन संध्या में शानदार प्रस्तुति दी। जिन पर कृषि मंत्री मीणा थिरकते हुए दिखाई दिए।

दरसवाई माधोपुर के खाटू श्याम मंदिर में श्याम भजन संध्या में कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने लोगों ने के साथ डांस किया।
दरसवाई माधोपुर के खाटू श्याम मंदिर में श्याम भजन संध्या में कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने लोगों ने के साथ डांस किया।

बनास नदी में खोदे जाएंगे 5 नए कुएं इस दौरान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि सवाई माधोपुर में पानी‌ की समस्या है। जिसके समाधान के प्रयास किए जा रहे हैं। आने वाले दिनों में बनास नदी में 5 नए कुएं खोदे जाएंगे। जिससे सवाई माधोपुर में पानी की किल्लत खत्म हो सके।

श्याम मंदिर में छत निर्माण के लिए 11 लाख की घोषणा इस दौरान मंत्री मीणा ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के समाधान वह बिना जाति, धर्म और पार्टी का भेदभाव के कर रहे हैं। वह‌ पिछले 45 साल से जनता की सेवा में लगे हुए हैं। कृषि मंत्री ने खाटूश्याम मंदिर में 11 लाख रुपए की लागत से छत निर्माण की घोषणा भी की। इसी के साथ कृषि मंत्री ने छत निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी किया।

करीब 2 महीने पहले 20 जनवरी को सवाई माधोपुर में बॉलीवुड नाइट के दौरान कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा संगीतप्रेमी के रूप में नजर आए‌ थे
करीब 2 महीने पहले 20 जनवरी को सवाई माधोपुर में बॉलीवुड नाइट के दौरान कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा संगीतप्रेमी के रूप में नजर आए‌ थे
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार