Home » राजस्थान » सोने की कीमत ने रचा स्वर्णिम इतिहास:10 ग्राम स्टैंडर्ड सोने की कीमत पहुंची 90,300, चांदी हुई 1900 रुपए महंगी

सोने की कीमत ने रचा स्वर्णिम इतिहास:10 ग्राम स्टैंडर्ड सोने की कीमत पहुंची 90,300, चांदी हुई 1900 रुपए महंगी

भारत में सोने की कीमत ने स्वर्णिम इतिहास रच दिया है। दुनियाभर के बाजार में जारी अस्थिरता और शेयर बाजार में जारी उठा-पटक के बाद कीमती धातुओं में निवेश बढ़ गया है। इसकी वजह से स्टैंडर्ड सोने की कीमत ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। राजस्थान में शनिवार को 10 ग्राम स्टैंडर्ड सोने की कीमत बढ़ाकर 90 हजार के आंकड़े को पार कर गई है।

वहीं, चांदी की कीमत में भी तेजी आई है। इसके बाद 1 किलो चांदी की कीमत बढ़कर एक लाख 2000 रुपए पर पहुंच गई है। सर्राफा व्यापारियों के मुताबिक अगले कुछ दिनों में ही 10 ग्राम स्टैंडर्ड सोने की कीमत 91 हजार और चांदी की कीमत एक लाख 5 हजार को पार कर सकती है।

सोने की कीमत 90 हजार 300 रुपए पर आ गई

जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भाव के अनुसार जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 90 हजार 300 रुपए पर आ गई है। 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 85 हजार 100 रुपए पहुंच गई है। सोना 18 कैरेट 72 हजार 400 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 58 हजार 900 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी रिफाइन की कीमत एक लाख 2000 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है।

जयपुर के सर्राफा व्यापारी अमित खंडेलवाल ने बताया- अमेरिका में हुए राजनीतिक परिवर्तन के बाद से ही सोने की कीमत में इजाफे का सिलसिला शुरू हो गया था। वहीं, पिछले कुछ दिनों से लगातार डॉलर मजबूत हो रहा है। जिससे रुपए में गिरावट हो रही है यही कारण है कि भारतीय बाजार में सोने की कीमत ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के साथ सोने और चांदी की कीमत में बदलाव होने की प्रबल संभावना है। जिसकी वजह से स्टैंडर्ड सोने की कीमत 91 हजार रुपए के आंकड़े को पर कर सकती है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार